Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ताइवान में भूकंप में 5 की मौत

Published

on

Loading

ताइपे| दक्षिणी ताइवान में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की 6.4 तीव्रता मापी गई। समाचार चैनल ‘सीएनएन’ के अधिकारियों ने बताया कि ताईनान शहर के योंगकांग जिले में 17 मंजिली एक आवासीय इमारत जमींदोज हो गई। इसके मलबे से 200 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

इस इमारत जमींदोज होने से 10 दिन के एक शिशु की भी मौत हो गई।आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि ताईनान शहर में 150 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की ओर से कहा गया कि भूकंप 16.7 किलोमीटर गहराई में हुआ। इसका केंद्र पूर्वी-दक्षिणपूर्वी ताईनान में करीब 48 किलोमीटर आगे था।

भूकंप राजधानी ताइपे में 300 किलोमीटर आगे भी महसूस किया गया और पहले झटके के बाद कई झटके महसूस किए गए।ताईनान में भूकंप के बाद 1,21,672 घर व कारोबार से संबंधित जगहों में बिजली नहीं है।ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग-जो ने पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का वादा किया है।मध्य ताइवान में 1999 में आए भूकंप में 2,300 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई थी।

 

नेशनल

महाराष्ट्र में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीर शहीद

Published

on

Loading

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गए। दोनों अग्निवीर हैदराबाद से नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ है।

दरअसल फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला अग्निवीर के हाथ में ही फट गया। सेना ने दुर्घटना के कारण का सही पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

भारतीय सेना ने बताया है कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी। इसी बीच तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए। घायल अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

 

Continue Reading

Trending