करियर
आईबीपीएस (IBPS) पीओ मेंस रिजल्ट 2023 जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने पीओ मेन्स रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट के पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
5413 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मेंस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जीडी और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
5 नवंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा
IBPS पीओ मेन्स 2023 परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा। इससे पहले IBPS ने 23, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2023 को पीओ प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 18 अक्टूबर को जारी किया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद मेंस रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
जानें किस कैटेगरी की कितनी हुई कटऑफ
सामान्य- 80.75
अनुसूचित जाति (एससी)- 65.50
अनुसूचित जनजाति (ST)- 57.75
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल)- 75.75
परीक्षा में दो भाग शामिल थे। पहले भाग में 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे जबकि दूसरे भाग में 25 अंकों के वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न थे। परीक्षा ए ही पाली में आयोजित की गई थी।
जिसमें से 60 मिनट रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के लिए, 45 मिनट डेटा विश्लेषण और व्याख्या के लिए, 40 मिनट अंग्रेजी भाषा के लिए, 35 मिनट सामान्य, अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता के लिए और 30 मिनट अंग्रेजी के लिए आवंटित किए गए थे।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश का प्रथम चरण घोषित
लखनऊ। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के लिए प्रदेश में संचालित राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रथम चरण के चयन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चयनित अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesed.gov.in/dte पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
10 से 16 अगस्त तक होगा प्रवेश
राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि प्रथम चरण के प्रवेश की तिथि 10 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके बुलावा पत्र का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी चयन की सूचना दी जा रही है।
फ्रीज और फ्लोट में से चुनना होगा एक विकल्प
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र की प्रति, सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी को फ्रीज (स्थिर) और फ्लोट (विस्थापित) में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा, जिसके आधार पर उन्हें संस्थान में प्रवेश मिलेगा।
-
नेशनल3 days ago
मुख्यमंत्री बनने के बाद बोलीं आतिशी- मुझे कोई बधाई न दे, बेहद दुखी हूं
-
नेशनल3 days ago
यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, कहा- राहुल गांधी एक नंबर के आतंकवादी हैं
-
नेशनल2 days ago
जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव, तेजस्वी को समन, कोर्ट ने पहली बार तेज प्रताप को भी पेश होने को कहा
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना गारंटी पत्र
-
नेशनल3 days ago
आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुनी गईं विधायक दल की नेता
-
नेशनल2 days ago
एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली करेंगे केजरीवाल, हमें उनकी सुरक्षा की चिंता: संजय सिंह
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय से जुड़ी मस्जिद की मीनारों को ढहाया गया, पुलिस की निगरानी में हुआ पूरा काम
-
नेशनल3 days ago
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, कहा- बिना हमारी अनुमति एक्शन न लें