मनोरंजन
विश्व सिनेमा जैसा थ्रिलर देखना है तो जरूर देखें Drishyam 2

मुंबई। हिट फिल्म ‘दृश्यम’ की सीक्वल ‘Drishyam 2’ सिनेमाघरों में उतर चुकी है। फिल्म की शूटिंग इसी साल फरवरी में शुरू हुई थी। यह फिल्म मूल रूप से मलयालम में बनी थी। हिंदी में भी ‘दृश्यम’ हिट रही और अब ‘दृश्यम 2’ भी उसी राह पर है।
यह भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ ने तोड़ा दम, करोड़ क्लब में मुश्किल से एंट्री
तालिबान ने देश में लागू किया इस्लामिक कानून, हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने जजों को दिया आदेश
फिल्म ‘दृश्यम 2’ का असली सितारा इसकी कसी हुई कहानी है। रीमेक में निर्देशक अभिषेक पाठक ने फिल्म को थोड़ा कस दिया है। क्लाइमेक्स ही फिल्म की असल जान है।
कहां दबी है लाश?
फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कहानी वहां से शुरू होती है जहां एक पुलिस अधिकारी की बेटे की हत्या हो जाने का तो खुलासा हो चुका है लेकिन उसकी लाश नहीं मिलती है। पिता अपने बेटे की आत्मा की मुक्ति के लिए उसके शव का अंतिम संस्कार करना चाहता है। मां भी लौट आई है।
मां को चौथी क्लास तक पढ़े विजय से ही नहीं पूरे परिवार से बदला लेना है। उसके साथ पढ़ा दूसरा आईपीएस अफसर उसकी कुर्सी पर है। ये अफसर मीरा से भी ज्यादा तेज दिमाग दिखता है। लेकिन, विजय सालगांवकर का हर पैंतरा किसी न किसी फिल्म की कहानी से निकलता है और इस बार फिल्मी पुलिस पर फिल्मी पैंतरा भारी पड़ता है।
क्यों देखें
हिंसा और रोमांस पर बनी अधपकी कहानियों से बोर हो चुके हिंदी सिनेमा के दर्शक भी विश्व सिनेमा के दूसरे दर्शकों की तरह अपनी रगों में खून की रफ्तार तेज कर देने वाली फिल्में देखना चाहते हैं। दर्शकों की इस पसंद पर फिल्म ‘दृश्यम 2’ खरी उतरती है।
फिल्म की आत्मा इसकी कहानी में बसती है। फिल्म के किरदार अपने रंग बदलते रहते हैं और इन बदलते रंगों से ही फिल्म ‘दृश्यम 2’ का इंद्रधनुष बनता है।
अजय देवगन ही अव्वल नंबर
कलाकारों में ये फिल्म पूरी की पूरी अजय देवगन की है। सिर्फ आंखों से अभिनय करना है तो फिलहाल अजय देवगन के मुकाबले का दूसरा किरदार हिंदी सिनेमा में तो दूर दूर तक नहीं दिखता और फिल्म ‘दृश्यम 2’ के इस किरदार को निभाने की असल जरूरत भी यही थी।
श्रिया सरन सामान्य दृश्यों में भी अपने कंठ स्वर का पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं करतीं, वही जानें। हां, दो बच्चों की चुस्त तंदुरुस्त मां के किरदार के लिए वह बिल्कुल फिट हैं। इशिता दत्ता और मृणाल जाधव दोनों अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। फिर भी सीक्वल की कहानी के हिसाब से दोनों अपनी अपनी जगह फिट हैं।
अक्षय खन्ना ने दिया मजबूत सहारा
फिल्म ‘दृश्यम 2’ में इस बार अजय देवगन के सामने उतरे हैं अक्षय खन्ना। अभिषेक पाठक ने अक्षय खन्ना को इस किरदार के लिए लेकर बिल्कुल सही फैसला भी किया है। अक्षय ने अपने चेहरे के भावों के जरिये इस किरदार को जिया भी बहुत बढ़िया है।
सौरभ शुक्ला फिल्म में पटकथा लेखक बने हैं और अपने किरदार के जरिये फिल्म मे जरूरी रोमांच बनाने में अच्छी मदद करते हैं। तारीफ के लायक काम नेहा जोशी ने भी किया है। फिल्म ऐसी है जिसका असली आनंद परिवार के साथ भी लिया जा सकता है।
Drishyam 2, Drishyam 2 movie, Drishyam 2 movie review, ajay devgan in Drishyam 2,
मनोरंजन
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

मुंबई। विवादित सवालों के बाद मुश्किल में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। वहीं, समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया था। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। रणवीर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी। वहीं, समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए।
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अल्लाहबादिया ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस स्थिति में डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में भी घुस आए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से डरकर भागने वाले नहीं हैं और पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा विश्वास है।
विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज की गईं। मुंबई और गुवाहाटी में उनके खिलाफ शिकायतें आई हैं समय रैना ने इस विवाद के बाद शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया और कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति3 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक3 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति
-
प्रादेशिक2 days ago
मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
प्रादेशिक3 days ago
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कुंभ को लेकर दिया विवादित बयान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या