Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने नवाज शरीफ का उदाहरण देते हुए खुद को उनसे अलग बताया और स्पष्ट किया कि वह हर हाल में अपने देश के लिए खड़े रहेंगे।

इमरान खान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं नवाज शरीफ नहीं हूं’ कि जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता करूं। दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के नेता शरीफ ने दो बार पाकिस्तानी सेना से सौदा कर देश छोड़ दिया था। नवाज शरीफ ने पहली बार साल 2000 की शुरुआत में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ सौदा करने के बाद देश छोड़ दिया था।

पीटीआई नेता खान ने बुधवार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि चाहे कोई भी हथकंडा अपनाया जाए, मैं कोई सौदा नहीं करूंगा।” उन्होंने आगे नवाज शरीफ पर तंज करते हुए कहा, “मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो भ्रष्टाचार से कमाए गए अपने अरबों डॉलर बचाना चाहते हैं। मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा। मैं हमेशा अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा की राजधानी टोरंटो में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान, 19 लोग घायल

Published

on

Loading

टोरंटो। कनाडा की राजधानी टोरंटो में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर लैंड करते समय डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान बर्फीली जमीन पर ही पलट गया। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

विमान में सवार थे 76 लोग

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी पुष्टि की है। टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे ने बताया कि मिनियापोलिस से डेल्टा के विमान के साथ हादसा हुआ है। विमान 76 यात्री तथा चार चालक दल के सदस्य सवार थे। डेल्टा एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना सोमवार दोपहर 3:30 बजे हुई है।

घटनास्थल से मिले वीडियो में मित्सुबिशी CRJ-900LR को बर्फीले टरमैक पर उल्टा पड़ा हुआ दिख रहा है, जबकि आपातकालीन कर्मचारी इसे पानी से धो रहे हैं। पिछले दिनों टोरंटो में बर्फीला तूफान आया था। माना जा रहा है इस कारण ये हादसा हुआ होगा।

कनाडा की मौसम सेवा के अनुसार, एयरपोर्ट पर बर्फबारी हो रही थी। हवा की गति 51 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। तापमान लगभग माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस था। फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में एविएशन सेफ्टी कंसल्टिंग फर्म सेफ्टी ऑपरेटिंग सिस्टम के सीईओ जॉन कॉक्स ने कहा, ‘ऐसा कुछ देखना बहुत दुर्लभ है। हमने टेकऑफ के कुछ मामले देखे हैं। जहां विमान उल्टा हो गया है, लेकिन यह बहुत दुर्लभ है।

Continue Reading

Trending