Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

खतरे में इमरान खान की कुर्सी, कौन बन सकता है पाकिस्तान का प्रधानमंत्री? जानिए टॉप दावेदार

Published

on

Pakistan Army angry with Imran Khan

Loading

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है. वह नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं. रविवार को वोटिंग के साथ ही साफ हो जाएगा कि इमरान खान पीएम पद पर बने रहेंगे या उनकी जगह कोई और सत्ता पर काबिज होगा.

गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने साफ कर दिया वह इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. इमरान खान को कुर्सी बचाने के लिए 342 में 172 वोटों की जरूरत होगी. हालांकि विपक्ष का दावा है कि उसे 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अब ऐसे में सवाल है कि इमरान खान अगर पीएम पद से हटते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा. यहां हम आपको इस पद के शीर्ष तीन दावेदार के बारे में बताने जा रहे हैं.

शहबाज शरीफ-

Imran Khan, your game is over': Pakistan Oppn party PML-N to nominate Shehbaz  Sharif for PM post - World News

पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सह-अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शीर्ष पद के लिए नामित किया है.

शहबाज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. इमरान खान ने उनपर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की साझेदारी और समर्थन में साजिश रचकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की साजिश रचने, योजना बनाने का आरोप लगाया है. शरीफ ढाई दशक से अधिक समय से राजनीति में हैं और उन्होंने तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है जो उन्हें प्रांत के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाला बनाता है.

सितंबर 2020 में, शरीफ को पाकिस्तान के NAB ने 30 मिलियन पाउंड से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. हालांकि, शहबाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप उनकी संभावनाओं को खराब कर सकते हैं.

मरियम नवाज-

Nisar criticizes Nawaz Sharif's daughter Maryam | Arab News

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शहबाज शरीफ से इजाजत लेकर 2012 में राजनीति में आई थीं. वह इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार की आलोचना करती रही हैं और उन्होंने लगातार पीएम के खिलाफ हमले का नेतृत्व किया है. मरियम ने इमरान से सरकार में रहने के लिए समय मांगने के बजाय कुछ “आत्म-सम्मान” दिखाने और इस्तीफा देने के लिए कहा. जुलाई 2018 में उन्हें एवेनफील्ड संदर्भ मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों में जुर्माने के साथ सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि 19 सितंबर को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी.

बिलावल भुट्टो-

बिलावल भुट्टो के इन भाषणों को सुनिए, और हंसिए... - bilawal bhutto zardari  speeches will make laugh - AajTak

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने इमरान खान पर अविश्वास प्रस्ताव से भागने का आरोप लगाया है.

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के टेक्सास में विमान रनवे की जगह सड़क पर उतरा, 4 लोग घायल

Published

on

Loading

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में दो इंजन वाला एक छोटा विमान रनवे की जगह सड़क पर उतर गया। सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए। हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। घटना बुधवार की है। विमान ने सड़क पर चल रहे तीन कारों को टक्कर भी मारी। हादसे के बाद सड़क पर विमान का मलबा बिखड़ गया।

चार लोग हुए घायल, तीन की हालत खतरे से बाहर

हादसे का शिकार हुआ छोटा विमान दो प्रोपेलर इंजन से लैस था। यह बुधवार दोपहर करीब 3 बजे दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे लूप 463 पर क्रैश हुआ। चार लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की जान खतरे से बाहर है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

विक्टोरिया पुलिस विभाग की उप पुलिस प्रमुख एलाइन मोया ने कहा, “हमें खुशी है कि स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हुई। यह ऐसी चीज नहीं है जो हम हर दिन देखते हैं। हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं। उनका इलाज चल रहा है।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विमान हादसे का वीडियो

विमान हादसे को सड़क पर मौजूद पर्यवेक्षकों ने कैमरे ने कैद कर लिया है। इसमें विमान को सड़क पर उतरते और फिर दो टुकड़े होने के बाद की स्थिति को देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए सड़क पर उतरता है। अगले ही पल वह दो टुकड़े हो जाता है और सड़क पर मलबा बिखर जाता है।

हादसे का शिकार हुआ विमान दो इंजन वाला Piper PA-31 था। विक्टोरिया पुलिस विभाग और संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। फ्लाइटअवेयर की रिपोर्ट के अनुसार विमान ने सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह दुर्घटना से पहले करीब पांच घंटे तक हवा में रहा।

 

Continue Reading

Trending