प्रादेशिक
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रिंसिपल का नाम सुरेंद्र कुमार सक्सेना है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, एसपी अगम जैन सहित टीम स्कूल पहुंची। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी छात्र फरार है।
ये पूरा मामला मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा गांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। आरोपी 12वीं का छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है। उसने प्रिंसिपल के पीछे बाथरूम में जाकर घटना को अंजाम दिया। सिर में गोली मारकर आरोपी छात्र प्रिंसिपल की ही स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश के साथ ही हत्या के कारण का अभी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी प्रजापति ने बताया कि ‘मुझे जानकार मिली है कि आरोपी छात्र का नाम सलभ यादव है। आरोपी ने टॉयलेट में प्रिंसिपल को सिर में गोली मारी है। इसके अलावा मुझे अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है। क्या विवाद हुआ था अभी इसकी भी जानकारी नहीं है। मैं शिक्षकों से मामले की जानकारी ले रहा हूं।’ फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
प्रादेशिक
मोहन यादव जल्द ही शुरू करेंगे जनता दरबार, जाने कैसे मिलेंगे सीएम
भोपाल | मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव जल्द ही जनता दरबार या जन दर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनेगें। पहले जनता दरबार या जन दर्शन की शुरूआत 6 जनवरी से होने वाली थी लेकिन तब व्यवस्था न हो पाने के कारण इसे नहीं लगाया जा सका था। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही नई व्यवस्था के साथ इसकी शुरूआत की जाएगी। नई व्यवस्था में जनता दरबार या जन दर्शन में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों को पहले सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज करानी होगी।
अधिकारियों का कहना है कि जिन भी लोगों को जनता दरबार में शामिल होकर सीएम को अपनी समस्या बतानी है उन्हें अब पहले सीएम हेल्पलाइन सिस्टम पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में एक नया विकल्प जोड़ा जाएगा, जिससे शिकायतकर्ता सीएम से मिलने का अनुरोध कर सकेंगे। इसके बाद अधिकारी उन शिकायतों की जांच करेगें जिनमें सीएम से मिलने का अनुरोध किया गया है और फिर चुनी गई शिकायतों के साथ शिकायतकर्ता को जनता दरबार में बुलाया जाएगा।
इतना ही नहीं यह भी सुनिश्चित किया जाना था कि सीएम मोहन यादव तक वही लोग पहुंच पाएं जिनकी शिकायत उस योग्य हो। इसलिए अब सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर नया विकल्प जोड़ा जाएगा और उसके बाद ही जनता दरबार या जन दर्शन की शुरूआत होगी।
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
खेल-कूद1 day ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन2 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत