जुर्म
शादी डॉट कॉम के नाम पर ठगी डॉट कॉम का हुआ पर्दा फाश, मास्टरमाइंड ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी के नाम पर भोली भाली युक्तियों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग के एक अभियुक्त को धर दबोचा वहीं अन्य सदस्यों की तलाश में क्राइम ब्रांच लगातार दबिश दे रही है।
शादी डॉट कॉम के नाम पर ठगी डॉट कॉम चला रहे शातिर को कानपुर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कानपुर के थाना नवाबगंज अंतर्गत रहने वाली एक महिला फार्मेसिस्ट ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में की जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने बरेली के रहने वाले साजिद को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जयपुर और राजस्थान के रहने वाले लोगों के साथ मिलकर अभी तक वो 50 से अधिक लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है।
पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद साजिद ने shaadi.com पर अलग अलग नाम से अपनी कई आईडी बना रखी थी जिसमें वह खुद को किसी कंपनी का सीईओ, एन आर आई या फिर कोई सरकारी अधिकारी बताया था। वो फ़र्ज़ी आईडी बनाकर पहले उनसे बात करता था फिर बताता था कि मैं विदेश में था और शादी करने आ रहा हूं लेकिन वीजा कंफर्म नहीं हो पा रहा है,थोड़े पैसे भेज दो। फिर टिकट के नाम पर मेरे पास विदेशी रुपया है जिसको कन्वर्ट कराने या अन्य बहाने बुलाकर भोली भाली युवतियों के साथ ठगी करता था।
क्राइम ब्रांच की जांच में मिले कई ट्रांजैक्शन
क्राइम ब्रांच द्वारा जब इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि उसने अलग-अलग आईडी से करीब 50 से अधिक ट्रांजैक्शन किए गए हैं। जिससे पता चलता है कि अलग-अलग राज्यों की कई लड़कियों को फंसा कर ये लोग ठगी कर चुके हैं। वही अधिकारियों का कहना है कि वो ठगी का शिकार हुई लड़कियों के बारे में जांच कर रही है और अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मोहम्मद साजिद के पास चार बैंक अकाउंट हैं जिनमें जमा करीब 4 लाख रुपये फ्रीज़ कर दिए हैं। वही कई आईडीयो में उसने अपना नाम डॉक्टर प्रशान्त मणि भी लिख रखा था।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
फैशन1 day ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट1 day ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल22 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
नेशनल2 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य4 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
वीडियो1 day ago
VIDEO: बीजेपी नेता ने कार्यकर्ता को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल