जुर्म
सिंघु बॉर्डर हत्या मामले में दो निहंगों ने किया सरेंडर, माला पहन पहुंचे थाने
सिंघु बॉर्डर के कुंडली में किसान आंदोलन स्थल के पास हुई लखबीर सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तारियां शुरू हो चुकी हैं। इस घटना की पूरी ज़िमेदारी निहंगों के समूह निर्वैर खालसा-उड़ान ने ले ली है। बता दें कि निहंग समुदाय के सदस्य सरबजीत सिंह को आज सोनीपत की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास कुंडली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में एक व्यक्ति की बर्बर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
मामले में कुल 4 की हुई गिरफ्तारी
सूत्रों ने बताया कि सिंह के पिता कश्मीर सिंह को भी सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। मृतक लखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के चीमा खुर्द गांव का रहने वाला मजदूर था और उसकी उम्र करीब 35 साल थी। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो क्लिप में कुछ निहंग घायल व्यक्ति के सिर के पास कटे हुए बाएं हाथ के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। समूह को उन पर एक सिख पवित्र पुस्तक का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Also Read-सिंघु बॉर्डर हत्या:मारा गया व्यक्ति था दिहाड़ी मजदूर,नशे का था आदी
बता दें कि दो और निहंग – ‘योद्धा’ सिखों ने हत्या के मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक ने आज सुबह आत्मसमर्पण कर दिया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे मामले में आरोपियों की कुल संख्या चार हो गई। बीती शाम आत्मसमर्पण करने वालों की पहचान भगवंत सिंह और गोविंद सिंह के रूप में हुई है. विजुअल्स में दो पुरुषों को दिखाया गया है – उनके गले में माला के साथ – समर्थकों के रूप में चलते हुए लोगों उनका उत्साह बढ़ाया।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
नेशनल2 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
-
मनोरंजन2 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
-
राजनीति2 days ago
कांग्रेस पार्टी का नया कार्यायल बनकर तैयार, आज होगा उद्घाटन