Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

IND vs BAN TEST: टीम इंडिया को मिली जीत, पुजारा और गिल ने जड़ा शतक   

Published

on

IND vs BAN TEST

Loading

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है। भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से मात दी। अक्षर पटेल ने 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 3, अश्विन, उमेश यादव और सिराज को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

Blind T20 WC: बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार भारत बना चैंपियन

जहरीली शराब पीकर मरने वालों को नहीं मिलेगा मुआवजा, उनसे कोई सिम्पैथी नहीं: नीतीश कुमार

513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश पांचवे दिन 324 रन पर ऑल आउट हो गया। 5वें दिन के खेल में भारत को 4 विकेट जबकि बांग्लादेश को 241 रन की दरकार थी। शाकिब अल हसन ने संघर्ष करते हुए 84 रन की पारी खेली। वह कुलदीप यादव का शिकार बने। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका और भारत ने 188 रन से मैच जीत लिया।

इससे पहले, चौथे दिन का खेल शुरु होने पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन  से आगे खेला शुरू किया। इस स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी। शांतो और हसन ने हाफ सेंचुरी पूरी की। शांतो 67 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने।

बांग्लादेश की दूसरी पारी, जाकिर का शतक

लंच ब्रेक के बाद भारत को पहली सफलता हाथ लगी। उमेश यादव ने शांतो को आउट किया। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के यसीर अली को आउट कर दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश की तरफ से अपना पहला टेस्ट खेल रहे जाकिर ने शतक जमाया। शतक लगाने के बाद अश्विन ने जाकिर को आउट किया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए। वहीं, अश्विन, उमेश और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।

भारत की दूसरी पारी- पुजारा और गिल का शतक   

बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। राहुल 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल ने शतक पूरा किया।

आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 152 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 52 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा किया। भारत ने 258 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी। भारत ने 512 रन की कुल बढ़त हासिल की। मेहदी हसन और खालिद अहमद को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश की पहली पारी, कुलदीप के पांच विकेट

इससे पहले 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर बांग्लादेश को टीम को झटा दिया। बांग्लादेश की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम 55.5 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप ने पांच, सिराज ने तीन, उमेश यादव और अक्षर को एक-एक विकेट मिले।

IND vs BAN TEST, IND vs BAN TEST news, IND vs BAN TEST latest news, IND vs BAN TEST result,

Continue Reading

क्रिकेट

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित और विराट का दिखेगा दम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आज उन्हें खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने युवाओं के दम पर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल अब वनडे टीम में विराट और रोहित के आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस को भरोसा है कि वनडे सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।

क्या विराट और गंभीर मिलकर भारतीय टीम को आगे ले जा पाएंगे

दरअसल ये बात इसलिए निकलकर आ रही है क्योंकि 2023 में आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि विराट और गंभीर दोनों अग्रेसिव नेचर के हैं। फैंस को डर है कि अगर गौतम गंभीर कोई ऐसा फैसला लेते हैं जो विराट को पसंद न आये तो इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ेगा। हालांकि कल हुए प्रैक्टिस मैच में विराट और गंभीर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए थे।

श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

चरित असलांका (कप्तान ) वानंदु हसरंगा कुसल मेंडिस अकीला धनंजय पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो,सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का।

Continue Reading

Trending