खेल-कूद
महिला अंडर – 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारत ने किया अपने नाम

नई दिल्ली। महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा और वैष्णवी शर्मा ने दमदार खेल दिखाया।
गोंगाडी त्रिशा ने मैच में बनाए 309 रन
भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में ही 44 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। पूरे टूर्नामेंट में वह इकलौती खिलाड़ी रही हैं, जिसने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा बाकी की कोई बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज:
गोंगाडी त्रिशा (भारत)- 309 रन
डेविना पेरिन (इंग्लैंड)- 176 रन
जी कमलिनी (भारत)- 143 रन
काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया)- 119 रन
खेल-कूद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज, पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम काफी पहले ही पाकिस्तान पहुंच चुकी थी, जहां उसने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से एक सीरीज भी खेली है। यानी दोनों ही टीमों को एक दूसरे की ताकत और कमजोरी का अंदाजा है। आज का मैच कितने बजे शुरू होगा और टॉस कितने बजे होगा, ये हम आपको बताएंगे। साथ ये भी जानकारी देंगे कि अपने टीवी और मोबाइल पर आप मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं।
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम के कप्तान हैं, वे पहली बार अपनी टीम की कमान किसी आईसीसी टूर्नामेंट में संभाल रहे हैं। वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की करें तो उसकी कमान मिचेल सेंटनर के हाथ में होगी। न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान अब नया नहीं रहा, टीम काफी दिनों से यहां पर मैच खेल रही है। आज का मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की ओर से यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती आसान नहीं होगी। अभी तक का इतिहास बताता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तानी टीम कभी भी न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई है। इन दोनों के बीच जो 3 मुकाबले हुए हैं, हर बार बाजी न्यूजीलैंड ने मारी है। यानी पाकिस्तानी टीम अगर आज का मैच जीतती है तो नया इतिहास लिखा जाएगा।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान (कप्तान) (विकेट कीपर), फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ’रुरके।
-
नेशनल2 days ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या
-
नेशनल2 days ago
IAS अफसर नियाज खान बोले- इस्लाम अरब का मजहब, भारत में तो सब हिंदू थे, जिन्हें बाद में मुस्लिम बना दिया गया
-
खेल-कूद2 days ago
Mr 360 डिग्री के नाम से मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आज मना रहे हैं अपना 41वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उठाया गया कदम
-
राजनीति2 days ago
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर बड़ा आरोप, पार्टी के नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा नाम
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू, लग रहा टेंट, बिछ गए सोफे
-
मनोरंजन2 days ago
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन