खेल-कूद
भारतीय हॉकी टीम ने 5वीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, चीन को 1-0 से हराया

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर ये खिताब पांचवी बार अपने नाम किया है। पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में शानदार गोल करके 1-0 की बढ़त बनाई, जो अंत तक कायम रही। मैच का निर्णायक गोल जुगराज ने किया। चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और उससे पहले ही बार में शिकस्त मिली है।
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी प्लेयर्स गोल करने में नाकाम रहे। भारत ने गोल करने के मौके बनाए, लेकिन टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई। भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला। पर भारतीय हॉकी टीम उसे भुना नहीं पाई। दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ। इस क्वार्टर में चीन के डिफेंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय प्लेयर्स को रोके रखा। तीसरे क्वार्टर में चीन ने गोल करने के लिए कई हमले किए हैं, लेकिन उनकी भारतीय गोलकीपर कृष्णा पाठक के आगे एक ना चली।
जब दोनों टीमों के बीच तीसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ। ऐसे में लग रहा था कि पेनल्टी शूटआउट में चला जाएगा। लेकिन इसके बाद जुगराज सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल करके टीम को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। इससे भारतीय हॉकी टीम को जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं। इसके बाद भारत ने चीन को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। जुगराज फाइनल में किया गोल टीम को ट्ऱॉफी जीतने में अहम साबित हुआ।
खेल-कूद
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से, 8 टीमों को मिल गया अपना कप्तान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है, जिसको लेकर अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13 फरवरी को आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया जिसमें उन्होंने रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं कुछ टीमों ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले प्लेयर्स की जिम्मेदारी को बरकरार रखने का फैसला किया है। ऐसे में अब तक 8 टीमों के कप्तानों के नाम जहां आईपीएल 2025 सीजन के लिए फाइनल हो चुके हैं तो वहीं 2 टीमों को अभी भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करना है।
आईपीएल 2025 के लिए अब तक जिन 8 टीमों के कप्तानों के नामों का फैसला हो चुका है उसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है। वहीं अब सभी फैंस को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान के नाम का ऐलान का इंतजार है।
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन करने का फैसला नहीं किया था, जिनकी कप्तानी में उन्होंने पिछले ही सीजन खिताब जीता था। वहीं मेगा ऑक्शन में अय्यर पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बन गए ऐसे में अब केकेआर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई कप्तान का ऐलान करना होगा। केकेआर टीम की कप्तानी की रेस में 2 खिलाड़ी इस समय आगे चल रहे हैं, जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।
आईपीएल 2025 के लिए अब तक सामने आए टीमों के कप्तान के नाम
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपर जाएंट्स – ऋषभ पंत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार1 day ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने ‘विश्व रेडियो दिवस’ की दी शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ पहुंचीं मैरीकॉम, बोलीं- सीएम योगी ने बनाया बेहतरीन माहौल अब मेडल लाना प्रदेश के युवाओं की जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
1984 में हुए सिख विरोधी दंगे मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को ठहराया गया दोषी
-
खेल-कूद2 days ago
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किया नए कप्तान का ऐलान, जानें किस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
-
राजनीति2 days ago
मशीन चोरी के मामले में पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत