प्रादेशिक
इंदौर: विवादित लेखिका डॉ. फरहत खान फरार, गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
इंदौर। मप्र के इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में विवादित पुस्तक ‘सामूहिक हिंसा एवं दाण्डिक न्याय पद्धति’ की लेखिका डॉ. फरहत खान घर से फरार हैं। केस दर्ज होने के बाद फरहत खान व प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
एक्शन में सीएम शिवराज, पंचायत के सीईओ को ऑन स्पॉट किया सस्पेंड
दांतों के दर्द से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तीन घरेलू नुस्खे, दर्द से मिलेगी तुरंत राहत
केस दर्ज होने के बाद डॉ. फरहत खान परिवार समेत फरार है। मामले के सभी आरोपित अग्रिम जमानत की जुगाड़ में लगे हैं। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपित को पकड़ नहीं सकी।
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के नवीन विधि महाविद्यालय की प्रोफ्रेसर डॉ. फरहत खान अपनी किताब ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ को लेकर विवादों के घेरे में है। इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन और लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान और संस्थान के प्राध्यापक मिर्जा मोजिज बेग के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भंवरकुआं पुलिस ने लेखिका डॉ. फरहत खान के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना), 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है।
हालांकि पुलिस अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 5 दिसंबर को कुछ लोगों की खोजबीन शुरू की लेकिन पता चला लेखिका घर से गायब है। उनके मकान (श्रीनगर कांकड़) पर ताला लगा हुआ मिला।
राष्ट्र के खिलाफ गृह युद्ध छेड़ने का आरोप
शिकायतकर्ता लकी आदिवाल ने धार्मिक उन्माद, वैमनस्यता एवं राष्ट्र की संप्रभुता,अखंडता को बिगाड़ने और छात्रों में राष्ट्र के प्रति नफरत और गृह युद्ध छेड़ने की साजिश बताया है।
भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक लकी का आरोप है कि आरोपितों द्वारा असत्य, निराधार, राष्ट्रविरोधी, लोक प्रशांति को भंग करने के उद्देश से राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकुल प्रभाव डालने वाले धार्मिक उन्माद फैलाने के इरादे से झूठा, सारहीन बगैर साक्ष्य के हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की गई है।
लेखक का उद्देश्य मुस्लिम छात्रों में हिंदू धर्म के विरुद्ध नफरत फैलाने की भावनाएं डालकर देश में आंतरिक गृह युद्ध छेड़कर राष्ट्र की संप्रभुता एवं आंतरिक सुरक्षा एवं धार्मिक सौहार्द पर कुठाराघात है।
वहीं मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि देश विरोधी किताब लिखने वाली डॉ. फरहत खान की डॉक्टरेट की डिग्री की वापसी के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे।
छात्रों का किया जा रहा ब्रेनवाश
लेखिका ने विधि कालेज को केंद्र बिंदू बनाया और प्राचार्य डा. ईनामूल के माध्यम से छात्रों को विवादित सामग्री परोसी गई। इस कृत्य को शैक्षणिक जिहाद का नाम दिया गया है। राष्ट्र विरोधी छात्रों का ब्रेनवाश कर अन्य संगठनों से ट्रेनिंग पाने के लिए उकसाया जा रहा है। नफरत एवं उन्माद की भावना जगाकर मुस्लिम छात्रों को देश में गृह युद्ध छेड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा। शिक्षकों द्वारा पुस्तकें पढ़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा।
Controversial writer Dr. Farhat Khan absconding, Dr. Farhat Khan absconding, Dr. Farhat Khan, Dr. Farhat Khan indore, Dr. Farhat Khan news, Dr. Farhat Khan latest news,
उत्तर प्रदेश
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे।
बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मनाली में रिजॉर्ट जलकर खाक, कीमत 30 करोड़ के आसपास
-
पंजाब3 days ago
पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है खबर
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार