प्रादेशिक
विपक्ष झूठ बोलने के बजाय राज्य की जनता को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा दे : नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और बड़े जनादेश के साथ राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। राज्य में एक अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा। चार अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। सैनी ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा, “हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भाजपा बड़े जनादेश के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी।” उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की बैठक चुनाव आयोग द्वारा राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही निर्धारित की गई थी। सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने बिना किसी पक्षपात के राज्य में समग्र विकास किया है।
विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि बेहतर होगा कि वे झूठ बोलने के बजाय राज्य की जनता को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा दें। सैनी ने पूछा, उन्होंने क्या किया है? वे (विपक्ष) झूठ फैला रहे हैं। इस बीच, यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में चर्चा करते हुए सैनी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश
डीएम साहब को लगी प्यास, बिसलरी की जगह आ गई बिलसेरी, 3000 बोतल करवा दी नष्ट
बागपत। बागपत से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां कलेक्टर एक कार्यक्रम में बैठे थे, तभी उन्हे प्यास लगी। सामने पानी की बोतल देखते ही वो चौंक गए। नाम पढ़कर तुरंत फैक्ट्री पर रेड मारने के आदेश दे दिये।
दरअसल, बोतल पर ‘बिसलरी’ की बजाए ‘बिलसेरी’ लिखा था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम और पुलिस गोदाम पहुंची तो वहां 3000 हजार पानी की बोतल बरामद हुईं, जिन्हें जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया. फर्जी ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बागपत में खाद्य विभाग में शनिवार को हड़कंप मच गया। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर नकली पानी की बोतल पहुंच गई। नकली पानी की बोतल पर जब जिलाधिकरी की नजर गई तो, वह हैरान रह गए। अधिकारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की और ‘बिसलेरी’ के मिलते जुलते नाम ‘बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी की गई।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
खेल-कूद3 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
खेल-कूद3 days ago
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैचों के विरोध में उतरा बजरंग दल, कहा- रद्द हो सीरीज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित