मुख्य समाचार
आईपीएल : रोहित और पोलार्ड की तूफानी पारियों से जीती मुंबई
मुंबई| कप्तान रोहित शर्मा (62) की अर्धशतकीय पारी और अंतिम ओवरों में केरन पोलार्ड (नाबाद 40) की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। यह मुंबई की इस सत्र में दूसरी जीत है।
मुंबई की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें मैच में बेंगलोर द्वारा दिए गए 171 रनों के लक्ष्य को 18 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 44 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, पोलार्ड ने अपनी पारी में महज 19 गेंदें खेलीं और तीन छक्के के साथ चार चौके लगाए। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को मनचाही शुरुआत नहीं मिली। उसके सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (5) दूसेर ओवर की पहली गेंद पर छह के कुल स्कोर पर केन रिचर्डसन का शिकार हुए।
इसके बाद इस मैच में सलामी बल्लेबाजी करने आए रोहित ने रायडू को साथ लेकर पारी को आगे बढ़ाया। रोहित ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने खराब गेंदों पर प्रहार करने के साथ-साथ अच्छी गेंदों को भी सीमारेखा के पार भेजा।
रायडू को 82 के कुल स्कोर पर इकबाल अबदुल्ला ने पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले रायडू ने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े।
रायडू के बाद जोस बटलर (28) ने भी रोहित का अच्छा साथ दिया। दूसरे छोर से तेजी से रन बटोर रहे रोहित को अबदुल्ला ने अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने रोहित को 109 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद आए पोलार्ड ने बेंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 15वें ओवर में वाटसन पर दौ चौके जड़े। अगले ही ओवर में बटलर अबदुल्ला पर दो छक्के जड़ने के बाद आउट हो गए।
बटलर के जाने का पोलार्ड पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने 17वां ओवर लेकर आए रिचर्डसन पर लगतार दो छक्के जड़ जीत के अंतर को कम कर दिया।
मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 14 रनों की जरूरत थी। पोलार्ड ने 18वां ओवर लेकर आए वाटसन के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगा टीम को 12 गेंद पहले जीत दिला दी।
इससे पहले, बेंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे।
बेंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। क्रिस गेल की जगह टीम में शामिल किए गए के.एल. राहुल (23) ने कप्तान विराट कोहली (33) के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 32 रन जोड़े। राहुल को मिशेल मैक्लेघन ने आउट किया।
इसके बाद आए डिविलियर्स (29) ने कोहली का साथ देते हुए रन गति को बनाए रखा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। कुणाल पंड्या ने 91 के कुल स्कोर पर कोहली को टिम साउदी के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा।
कोहली के जाने के बाद टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि डिविलियर्स भी कुणाल का शिकार हो गए। वाटसन (5) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 99 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का पहला शिकार बने।
इसके बाद युवा सरफराज खान (28) और ट्रेविस हेड (37) ने मिलकर टीम के लिए तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़े। दोनों अंतिम ओवर में्र आउट हुए।
मुंबई की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा कुणाल ने दो और मैक्लेघन ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले