प्रादेशिक
राजनैतिक दवाब, पैसे पर आईपीएस ट्रान्सफर का आरोप
लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पिछले दिनों हुए आईपीएस और पीपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों में राजनैतिक दवाब और पैसे की भूमिका की जाँच कराये जाने की मांग की है।मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि 2014 से आईपीएस अफसरों की तैनाती मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाले 05 सदस्यीय सिविल सर्विस बोर्ड 2010 से पीपीएस अफसरों की तैनाती डीजीपी की अध्यक्षता वाले 05 सदस्यीय राज्य स्तरीय पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर ही होती है। अमिताभ ने कहा कि जिस प्रकार पिछले दिनों सीतापुर जैसे जिले में महीने भर में 04 एसपी तैनात हुए अथवा ट्रान्सफर के बाद 10 आईपीएस और पीपीएस अफसरों के ट्रान्सफर निरस्त हो गए उससे स्पष्ट है कि इन दोनों बोर्ड द्वारा बाह्य कारणों से अनियमितता बरती जा रही है। अतः उन्होंने इस सम्बन्ध में दोनों बोर्ड के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश
“प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी ” सीएम योगी ने बताया पीडीए का मतलब
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीडीए की एक नयी व्याख्या की। मुख्यमंत्री योगी कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन इनका पीडीए प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी है।
मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह खतरनाक है। इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है। हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे । 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी तो पाकिस्तान घुसपैठ करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि संबंध खराब हो जायेगा, लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं। एयर स्ट्राइक होती है। यह नया भारत है। न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है।
विधानसभा में राम मंदिर का किया था विरोध
सपा सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे हैं लेकिन जहां बीजेपी है वहां परिवारवाद नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था। इन लोगों ने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं कि कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए।
-
मनोरंजन1 day ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मुख्य समाचार1 day ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
मनोरंजन2 days ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
मनोरंजन2 days ago
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
-
खेल-कूद1 day ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
अन्य राज्य2 days ago
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई लाखों जनता, मची भगदड़
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए