मनोरंजन
यह ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को छोटा दिखाने का दुस्साहस: कंगना का ब्रह्मास्त्र पर निशाना
मुंबई। करण जौहर के धर्मा प्रोड्कशन के बैनर तले बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की रिलीज को दो हफ्ते होने वाले हैं। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के करीब हो चुकी है। ‘ब्रह्मास्त्र‘ के कलेक्शन को लेकर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सवाल उठा रहे हैं। कंगना ने इस बार विवेक अग्निहोत्री के एक पोस्ट का समर्थन करेत हुए करण जौहर पर निशाना साधा है।
‘ब्रह्मास्त्र‘ के कलेक्शन पर सवाल
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ से तुलना करने पर कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘यह द कश्मीर फाइल्स को छोटा दिखाने का दुस्साहस है, जो हिंदुओं के नरसंहार पर बनी सफल फिल्म है। कश्मीर फाइल्स 10 करोड़ में बनी थी और अब माफिया मिनियंस के मुताबिक, करण जौहर ने इसे पछाड़ दिया… करण जौहर जी आप क्या चीज हो यार।‘
ट्रेड एनालिस्ट पर भी साधा निशाना
कंगना ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘रेस 3‘ 180 करोड़ के बजट में बनी और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ कमाई है। 12 सालों में बनी ब्रह्मास्त्र की कमाई भी इतनी ही है जिसमें पूरे साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री के कलाकारों ने काम किया और बजट 600 करोड़ है… वहीं ट्रेड एनालिस्ट ‘रेस 3‘ को डिजास्टर बताते हैं लेकिन करण जौहर जी को खास प्रीविलेज की आदत लग गई है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया था ट्वीट
दरअसल बीते दिनों ‘ब्रह्मास्त्र‘ की कमाई ‘द कश्मीर फाइल्स‘ से अधिक हो गई। जब ये खबर रिपोर्ट हुई तो विवेक अग्निहोत्री ने पोर्टल्स की खबर के स्क्रीनशॉट लेकर लिखा कि उन्हें नहीं पता कि ‘ब्रह्मास्त्र‘ ने ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को कैसे पीछे छोड़ दिया, डंडों से, रॉड से, हॉकी से, एके 47 से या पत्थरों से… पेड पीआर से या इन्फ्लुएंसर से? वो इस रेस में शामिल नहीं हैं।
मनोरंजन
‘पुष्पा 2: द रूल’ की शानदार ओपनिंग 175 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई
मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 द रूल, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. मूवी ने फर्स्ट डे टिकट खिड़कियों पर रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नंबर लाए. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने की वाली तेलुगू फिल्म बन गई. पुष्पा 2 तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर अल्लू अर्जुन का कितना जादू चला.
पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के अनुसार, तेलुगु फिल्म ने पहले दिन 165 करोड़ रुपये कमाए. बुधवार को फिल्म की कुछ स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां से 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. जिसके बाद पुष्पा 2 का नेट कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपये है. हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपये, तेलुगु संस्करण में 95.1 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ संस्करण में 1 करोड़ रुपये और मलयालम संस्करण ने कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
-
राजनीति2 days ago
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
-
नेशनल2 days ago
कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश जारी
-
खेल-कूद2 days ago
रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त
-
गुजरात2 days ago
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की मौत
-
नेशनल2 days ago
मशहूर हीरा कारोबारी और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किया “नवभारत रत्न”