मनोरंजन
जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ीं, 26 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अभिनेत्री को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी करते हुए 26 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने हाल ही में दर्ज मामले में दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया है।
दूसरी ओर, 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी अभिनेत्री से पूछताछ करेगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 215 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया है। ईडी ने इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी।
ईडी का मानना है कि जैकलीन जानती थी कि ठग सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करता था। मुख्य गवाहों और आरोपियों के बयानों से पता चला है कि जैकलीन फर्नांडीज लगातार वीडियो कॉल पर सुकेश के संपर्क में थी। सुकेश ने अभिनेत्री को महंगे तोहफे देना भी कबूल किया है।
कुछ समय पहले कोर्ट ने जैकलीन की करीब 7 करोड 12 लाख रुपये की एफडी ईडी ने अटैच की थी। ये भी आरोप है कि जैकलीन ने चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये के महंगे गिफ्ट्स भी लिए हैं। पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी।
बता दें कि इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की थी। पिंकी वही हैं जिन्होंने सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी। आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर भी करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे।
मनोरंजन
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

मुंबई। विवादित सवालों के बाद मुश्किल में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। वहीं, समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया था। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। रणवीर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी। वहीं, समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए।
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अल्लाहबादिया ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस स्थिति में डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में भी घुस आए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से डरकर भागने वाले नहीं हैं और पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा विश्वास है।
विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज की गईं। मुंबई और गुवाहाटी में उनके खिलाफ शिकायतें आई हैं समय रैना ने इस विवाद के बाद शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया और कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में टेरर लिंक के चलते तीन सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया एक्शन
-
करियर3 days ago
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति2 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक2 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति