Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हिंदुस्तान पर एक बार फिर छाए संकट के बादल, पुलवामा से भी बड़े हमले की तैयारी मे जुटा जैश

Published

on

Loading

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा पर करवाए गए आतंकी हमले के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि हिन्दुस्तानी सरजमीं पर एक और खतरा मंडरा रहा है। बता दें की 14  फ़रवरी को भारतीय सेना के 42 जवान  देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। खुफिया सूत्रों से खबर मिली है की जैश-ए-मोहम्मद पुलवामा से भी बड़ा हमला करवा सकता  है।
इस हमले की अगले दो से तीन दिन के अंदर होने की संभावना है। जिसके लिए गाड़ी भी तैयार कर ली गई है। खुफिया एजंसियों को जो इनपुट मिले हैं उसके अनुसार जैश उत्तरी कश्मीर में चौकीबल और तंगधार में IED ब्लास्ट करवाने की तैयारी कर रहा है।

ताजा इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने के लिए कह दिया है। सूत्रों की माने तो इस हमले के लिए एक हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को तैयार किया गया है ताकि एक बार फिर भारत पर पुलवामा की ही तरह फिदायीन हमला किया जा सके।

खुफिया एजेंसियो के हाथ जो मैसेज लगा है उसे जब उन्होंने डिकोड किया तो पता चला की जैश ने  पिछले हमले में 200 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया था, लेकिन इस बार वो हमले के लिए 500 KG विस्फोटक का इस्तेमाल करने वाले है।

उस मैसेज मे ये भी लिखा था कि भारतीय सेना कश्मीरियों को अपना निशाना बनाना बंद कर दें। ये जंग जैश और सेना के बीच की है, हम लड़ने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि एक अन्य इनपुट में ये भी पता चला है कि जैश कुछ लोकल कश्मीरियों को आतंकी बनाने के लिए तैयार कर रहा है।
अब देखना ये होगा की भारत सरकार इसपर क्या एक्शन लेती है। क्या भारत सरकार इस हमले को रोकने मे सफल होगी या एक बार भी हमारे जवान देश की रक्षा मे शहीद हो जाएंगे।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला

प्रादेशिक

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस पहुंची बहराइच, धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया

Published

on

Loading

बहराइच। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच करते-करते मुंबई पुलिस यूपी के बहराइच पहुंच गई है। पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों हरीश और अनुराग कश्यप को हिरासत में लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बहराइच के गण्डारा क्षेत्र में छापेमारी की और दोनों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, यह दोनों बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों के साथ मिलकर कबाड़ का कारोबार करते थे।

मुंबई पुलिस का दावा है कि इन दोनों युवकों से अहम सुराग मिल सकता है। बता दें कि एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा के निर्मल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वो अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, तभी उन पर गोलियां दागी गईं। इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। 66 वर्षीय नेता को तीन गोलियां लगी थी।

इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाबा सिद्दीकी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें सिद्दीकी या उनके कांग्रेस विधायक बेटे जीशान को मारने के लिए सुपारी मिली थी। इसी बीच, एनसीपी नेता की हत्या के एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई गुट ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्रीराम जय भारत सलाम शहीदां नू।

Continue Reading

Trending