Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में मनाया गया ‘कमिंग-ऑफ-ऐज’ उत्सव

Published

on

Loading

ओसाका। जापान में जनवरी के दूसरे सोमवार को ओसाका में ‘कमिंग-ऑफ-ऐज’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी होती है और इस समारोह में 20 की आयुवर्ग के व्यस्क शामिल होते हैं। यूनिवर्सिटी की एक छात्रा साकी (20) ने कहा, “आज (सोमवार) सुबह में जब उठी, तो मुझे लगा कि मुझमें कुछ नया है। मैं एक व्यस्क हूं।” इस कार्यक्रम में 20 के आयुवर्ग में प्रवेश करने वाले सभी व्यस्क लोग अपनी वयस्कता का जश्न मनाते हैं।

स्थानीय सरकार द्वारा आयोजित ‘कमिंग-ऑफ-ऐज’ कार्यक्रम में ओसाका के मध्य जिले से लगभग 200 नए वयस्कों के साथ साकी ने भी हिस्सा लिया। साकी ने कहा, “व्यस्क होने का अर्थ है कि आप अपने काम की जिम्मेदारी खुद लेते हैं।” जापान में व्यस्कता का अर्थ नई आजादी भी होता है, जिसमें व्यस्क लोगों को धूम्रपान, मदिरा पान के साथ-साथ बिना अभिभावकों की आज्ञा के शादी करने का अधिकार होता है। जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा अनुसंधान के राष्ट्रीय संस्थान के अनुसार, जापान में 2025 में 20 आयुवर्ग के लोगों की संख्या में 10.6 करोड़ तक की गिरावट होने की उम्मीद है ।

अन्तर्राष्ट्रीय

केजरीवाल की राह पर डोनाल्ड ट्रंप, बिजली बिल हाफ करने का किया वादा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब उनका पूरा ध्यान पार्टी के विस्तार पर है। वहीं दिल्ली की कमान उन्होंने अपनी भरोसेमंद आतिशी को सौंप दी हैं। इस बीच उन्हाेंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जोकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का है। वीडियो में वे बिजली की कीमतें आधी करने का वादा अमेरिका के लोगों से कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पर्यावरण सुधार और कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही बिजली उत्पादन को भी दोगुना कर देंगे। इससे महंगाई कम होगी। ट्रंप के इस वीडियो को रिपोस्ट कर केजरीवाल ने लिखा कि फ्री रेवड़ी स्कीम अमेरिका पहुंच गई है। अब सियासी हलकाें में इस बात की चर्चा है कि केजरीवाल ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है।

ट्रम्प ने आधे दाम पर बिजली देने का किया वादा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की है कि वह बिजली के दाम घटाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं 12 महीने के अंदर एनर्जी और बिजली के दाम 50 फीसदी घटा देंगे। हम अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे मुद्रास्फीति कम हो जाएगी। अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।

 

 

Continue Reading

Trending