मनोरंजन
दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के जन्मदिन पर जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन
मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में बताया था कि मैं अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के बताए रास्ते पर चल रही हूं। श्रीदेवी को आंध्र प्रदेश में बने तिरुपति बालाजी से बहुत लगाव था। वो अपने हर अच्छे काम को शुरू करने से पहले या बर्थडे पर दर्शन करने वहां जाती रहती थीं। आज श्रीदेवी का जन्मदिन है इसलिए हर साल की तरह जाह्नवी कपूर अपनी मम्मी के लिए बालाजी दर्शन
करने गई हैं। जाह्नवी कपूर ने कहा कि मैं मम्मी के बताए हर सही रास्ते पर चलना चाहती हूं।
जाह्नवी ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन
जाह्नवी कपूर ने बुधवार को तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए और इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें भी शेयर कीं। पहली तस्वीर में मंदिर की प्रसिद्ध सीढ़ियां देखी जा सकती हैं। दूसरी तस्वीर जाह्नवी कपूर की अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन के दिनों की है। तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपना पारंपरिक लुक शेयर किया है, जिसमें वो आंध्रा स्टाइल आउटफिट में दिख रही है।
अभिनेत्री ने पीले के रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी है और उसके साथ गजरा और गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। अभिनेत्री ने इस खास दिन के लिए काफी मिनिमल मेकअप किया है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। मैं तुमसे प्यार करती हूं।’
प्रादेशिक
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।
अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।
अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
-
फैशन1 day ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल1 day ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य15 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
ऑटोमोबाइल2 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
नेशनल14 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर