झारखण्ड
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
झारखंड। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राजभवन पहुंचे. वह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. 56 सीटों पर गठबंधन ने जीत दर्ज की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन ने पिछले चुनाव के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रीय जनता दल के खाते में चार सीटें आयी हैं. गठबंधन के घटक दल भाकपा माले को दो सीटों पर जीत मिली है.
झारखण्ड
झारखंड में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण
रांची। झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाएंगे। वहीं, राज्य में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में स्थानीय लोगों को पूर्ण आरक्षण मिलेगा।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार आरक्षण नीति तैयार करेगी. जिसके तहत आदिवासी, मूल नागरिक को तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा। इसके तहत 15 लाख रुपये का शिक्षा ऋण मुहैया कराया जाएगा। राज्य में मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक बोर्ड और उर्दू अकादमी का भी गठन किया जाएगा।
अभिभाषण में यह भी कहा गया कि राज्य में शिक्षकों के लिए 60 हजार पदों पर, 15 हजार पदों पर प्राधानाध्यापकों, अलग-अलग कार्यालयों के लिए 2500 क्लर्कों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, 10 हजार पुलिसकर्मियों की भी बहाली निकाली जाएगी। इसके अलावा 10 हजार भाषा शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा लंबित विधेयक पिछड़ा वर्ग को 27 %, आदिवासी को 28%, अनुसूचित जाति को 12% समेत सरना आदिवासी धर्म कोड पर राज्य सरकार द्वारा काम किया जाएगा। साथ ही हो, मुंडारी, कुड़ुख समेत तमाम जनजातीय भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की ओर सरकार काम करेगी।
-
आध्यात्म23 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति2 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
नेशनल2 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन2 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
नेशनल2 days ago
किसान अब इस तारीख को करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान