Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम

Published

on

Loading

मुंबई| रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। अब चुनिंदा प्लान्स पर ग्राहकों को 24 महीने तक यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह साझेदारी जियो और यूट्यूब के बीच डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।

यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन वीडियोस, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे मिलेंगे। म्यूजिक प्रीमियम के तहत 100 मिलियन से अधिक गानों का एड-फ्री एक्सेस और पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट भी शामिल हैं। यह ऑफर 888 रुपए, 1199 रुपए, 1499 रुपए, 2499 रुपए और 3499 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है।

ऑफर एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को माय जियो एप पर लॉगिन कर यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर क्लिक करना होगा और अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद जियो सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से एड-फ्री कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।

Continue Reading

बिजनेस

लुलु ग्रुप जल्द ही खोलने जा रहा है नया मॉल, जानें किस शहर बनेगा प्रोजेक्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। शॉपिंग मॉल, हाइपरमार्केट और रिटेल कंपनी चलाने वाला देश का दिग्गज लुलु ग्रुप इंटरनेशनल जल्द ही अपने बिजनेस का विस्तार करने जा रहा है। इस विस्तार के तहत, लुलु ग्रुप महाराष्ट्र के नागपुर में एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। लुलु ग्रुप चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम.ए. यूसुफ अली ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और गुजरात के अहमदाबाद समेत कई शहरों में अपने एक्सपेंशन की योजना के शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा, ”हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी बनने की दिशा में भारत की यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, ”हम अब अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल बना रहे हैं जो इस शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक होगा। इसके अलावा, विशाखापत्तनम में एक और मॉल के लिए बातचीत शुरू हो गई है। इसके अलावा, हम नागपुर में एक नए प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्चरल प्लानिंग के शुरुआती स्टेज पर हैं।” दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक लुलु ग्रुप भारत में अपनी उपस्थिति में लगातार इजाफा कर रहा है।

महाराष्ट्र का नागपुर शहर लुलु ग्रुप के लिए एक खास फोकस एरिया के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, “नागपुर हमारी प्राथमिकताओं में से एक है और हम वर्तमान में वहां अपने विस्तार के लिए प्रारंभिक योजना चरण में हैं।” यूसुफ अली ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत और कतर के बीच भाईचारे वाले संबंध हैं। हमने देखा कि हमारे प्रधानमंत्री ने खुद एयरपोर्ट पर कतर के अमीर का स्वागत किया, जो इस बंधन की मजबूती को दिखाता है। भारत तेजी से विकास कर रहा है और कतर इसके प्रमुख भागीदारों में से एक है। कतर एआई, डिजिटलाइजेशन, आईटी, फूड प्रोसेसिंग और फूड सिक्यॉरिटी समेत अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करना चाहता है।

Continue Reading

Trending