प्रादेशिक
रंगीली महल बरसाना में जेकेपी ने विद्यार्थियों को वितरित की निःशुल्क स्टेशनरी
बरसाना। शुक्रवार को जगद्गुरु कृपालु परिषत्-रंगीली महल, बरसाना में ग्राम पंचायत बरसाना जनपद मथुरा की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत निर्धन विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं के वितरण का आयोजन किया गया।
इस निःशुल्क वितरण में लगभग 5000 छात्र-छात्राएं रंगीली महल, बरसाना आए। परिषत् की अध्यक्षाओं डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी और डॉ कृष्णा त्रिपाठी द्वारा उन समस्त छात्र-छात्राओं को अध्ययन से सम्बन्धित सामग्री प्रदान की गई, जिसमें विशेष रूप से एक बैग, 4 बड़ी नोटबुक, 4 छोटी नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, चार पेन, चार पैन्सिल, रबर, स्केल और शार्पनर बांटे गए।
विद्यार्थियों के साथ आए शिक्षकगण को भी चटाई व बाउल उपहार स्वरूप भेंट किए गए। साथ ही सभी आगन्तुकों को मिठाई व बिस्किट दिए गए।
गौरतलब है कि संस्था के तीन प्रमुख केंद्रों (मनगढ़, बरसाना व वृन्दावन) में निर्धन वर्ग की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए अनेक वर्षों से इस प्रकार के वितरण कार्य संपन्न किए जाते रहे हैं।
जेकेपी का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रह रहे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य दैनिक जरूरतें पूरी करना भी हैं, ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके।
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की सुपुत्रियाँ डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी और डॉ कृष्णा त्रिपाठी जो जेकेपी की अध्यक्ष भी हैं, महाराज जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए उन्हीं की तरह निरन्तर सामाजिक उत्थान के कार्यों में पूरी तरह से समर्पित हैं।
नेशनल
कोटा-इटावा एक्सप्रेस में सफर कर रही 22 साल की युवती से गैंगरेप, पांच घंटे बनाए रखा बंधक
कोटा। कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही है एक 22 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने यह दावा किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी मध्यप्रदेश के भिंड में अपने मामा के घर से लौट रही थी, इस दौरान कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन लोगों ने पहले उसका पीछा किया और फिर उसे किडनैप कर लिया। उसे पांच घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया। रविवार को उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
लड़की के पिता के मुताबिक यह मामला 12 अक्तूबर को था जब उनकी बेटी को नशीला पदार्थ दिया गया जिससे वह बेहोश हो गई और आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) इटावा ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता उत्तर प्रदेश के इटावा के लिए भिंड के सोनी रेलवे स्टेशन से कोटा-इटावा एक्सप्रेस में सवार हुई थी। एसपी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में लड़की का वीडियो बनाना शुरू किया था जिसका उसने विरोध किया और अपना कोच बदल दिया। वह व्यक्ति संदिग्ध लग रहा था, इसलिए उसने उसका फोटो भी खींच लिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उसने लड़की का अगले कोच तक पीछा किया और किसी तरह उसे बेहोश कर दिया।
अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर स्थानीय बकेवर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70 (1) (सामूहिक बलात्कार) के तहत दर्ज की गई है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
मनोरंजन7 hours ago
मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन करने वाले ग्रुप पर भड़कीं पूजा भट्ट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दुर्गा पंडाल पर फेका गया पेट्रोल बम
-
नेशनल10 hours ago
भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह,- आप बड़े एक्टर, बिश्नोई समाज से माफी मांग लो
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोली लगने से एक युवक की मौत
-
नेशनल2 days ago
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के मौके पर सुकना कैंट में की शस्त्र पूजा, जवानों के साथ मनाया दशहरा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ईस्ट -एशिया समिट में पीएम मोदी ने मजबूती से रखी अपनी बात, दुनिया को पढ़ाया शांति का पाठ
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नारी को सम्मान देने वाला समाज होता है समर्थ और शक्तिमान : मुख्यमंत्री