नेशनल
24 घंटे में तीसरे पत्रकार की हत्या, आरोपों के घेरे में रेत माफिया
देश में कलम की ताकत को कमजोर करने की मुहिम पुरजोर तरीके से जारी है। 24 घंटे के भीतर तीसरे पत्रकार की हत्या की खबर है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड का है, जहां रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा करने वाले निजी समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार को रेत से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इससे पहले बिहार के भोजपुर जिले में रविवार रात अपराधियों ने दो पत्रकारों की जीप से रौंदकर हत्या कर दी थी।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार को रेत से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। परिजन सहित अन्य लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह संदीप शर्मा अपने दुपहिया वाहन से घर से सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे संदीप जमीन पर गिर गए, उसके बाद चालक वाहन से उन्हें रौंदता हुआ भाग गया। बाद में पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक रणवीर को गिरफ्तार कर लिया। संदीप के रिश्तेदार और पत्रकार विकास शर्मा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया है कि इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जांच पूरी बारीकी से होगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का खुलासा करने वाले पत्रकार शर्मा की ट्रक से कुचलकर हुई मौत को हत्या करार देते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर और संदिग्ध मामला है, जिसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। निडर खनन माफिया के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, और नि:सहाय सरकार आंख मूंदकर बैठी है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कर पत्रकार की मौत की सीबीआई से जांच करवाने की मांग करते हुए कहा है कि दुर्घटना के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट दिखलाई देता है कि इरादतन ट्रक ने संदीप शर्मा को कुचला है।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने आगे कहा कि संदीप शर्मा के साथ हुआ यह हादसा इसलिए भी हत्या का प्रयास है क्योंकि पहले ही वे स्थानीय एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया के खिलाफ किए गए स्टिंग अपरेशन के बाद अपनी जान पर खतरे की आशंका जता चुके थे और उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों को इसको लेकर चेताया था। लेकिन कोई सुनवाई न होने की वजह से आज उनके साथ यह हादसा हो गया।
मार्क्?सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने संदीप शर्मा की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि संदीप छात्र जीवन से ही निर्भीक और आदर्शवादी छात्र रहा है। मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं की लूट को उजागर करने वाले पत्रकारों की इससे पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं।
आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने भी पत्रकार शर्मा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद15 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा