प्रादेशिक
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, अब जल्द मिलेंगे 13000 रुपए!
नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें 13 हजार रुपए भत्ता देने पर विचार किया जाएगा। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने युवा स्वाभिमान नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को 100 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। इसके एवज में सरकार 13 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक, युवा स्वाभिमान योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को मिलने वाली पेंशन को दोगुना कर दिया है।
नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक, 21 से 30 साल के शहरी युवाओं को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं का पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा।
अन्य राज्य
महाराष्ट्र में कल शपथ ग्रहण समारोह, देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मोहर
मुंबई। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने महायुति के नेताओं को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है।
राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने समर्थन पत्र दिया है। वहीं एनसीपी के अजित पवार ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। कितने नेता शपथ लेंगे, इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी।
राज्यपाल ने महायुति को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है. फडणवीस ने बताया, हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा