Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कंगना रनौत ने एलन मस्क को दी बधाई, पराग अग्रवाल को भी लग गई ‘हाय’

Published

on

kangana ranaut

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के भी नए सीईओ बन गए हैं। उन्होंने आते ही सबसे पहले पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एलन को बधाई दी।

यह भी पढ़ें

मूवी कांतारा की लेटेस्ट फैन कंगना रनौत बोलीं- ऑस्कर्स में एंट्री मिलनी चाहिए

यूपी की कानून व्यवस्था का ‘योगी मॉडल’ देश भर में हिट

उनके फैंस भी एलन से एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर करने की गुजारिश कर रहे हैं। इन सबके बीच कंगना ने अपनी भविष्यवाणी को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया है, जो पराग से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि कंगना का ट्विटर अकाउंट पिछले साल सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ थे और कंगना ने पराग के ट्विटर से जाने के भविष्यवाणी की थी। अब नए सीईओ के आने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि एक्ट्रेस की इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी होगी।

कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना रनौत (Kangana ranaut ) ने ट्विटर अकाउंट को लेकर फैंस के कई ट्वीट शेयर किए हैं, जो बहुत फनी है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर अपनी भविष्यवाणी की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती है। कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ श्राप बोलते हैं। कोई जादू-टोना भी कहता है।

हम कब तक इस तरह की महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे। भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरुरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक की स्टडी करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सकें।’

कंगना ने फैंस के ट्वीट किए शेयर

कंगना रनौत ने फैंस के कुछ ट्वीट भी इंस्टा स्टेटस पर शेयर किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘हैलो एलन मस्क, प्लीज कंगना रनौत का अकाउंट रिस्टोर करें, इसे ट्विटर के लेफ्टिस्ट स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था। थैंक्यू।’

कंगना और ये दिलचस्प संयोग

ये भी दिलचस्प संयोग है कि कंगना रनौत से भिड़ने वाले महारथियों का हाल बहुत बुरा हुआ है। इनमें सिर्फ पराग ही नहीं, संजय राउत से लेकर उद्धव ठाकरे तक शामिल है। संजय जब कंगना से भिड़े तो सीधे जेल पहुंच गए। वहीं, उद्धव की तो सरकार ही चली गई। अब पराग को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ये महज संयोग है, लेकिन फैंस को ये काफी दिलचस्प लग रहा है।

इस कारण कंगना का अकाउंट हुआ था सस्पेंड

कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो पहले ट्विटर पर लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती थीं। चाहे वो देश से जुड़ी हो या फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हो। लेकिन कंगना का एक ट्वीट उनपर तब भारी पड़ गया था, जब पिछले साल मई महीने में बंगाल विधानभा के नतीजों को लेकर उन्होंने राय रखी थी।

इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की थी। ट्विटर की इस कार्रवाई को गलत ठहराया था। हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस ने भारतीय एप कू पर अकाउंट बनाया था। फिलहाल वो इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बातों को फैंस तक पहुंचाती हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रही मूवी ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘टीकू वेड्स शेरू’ मूवी भी बनाई है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर हैं। वो ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ में नजर आएंगी। उनके पास ‘सीता’ मूवी भी है।

Elon Musk, Elon Musk twitter ceo, Elon Musk kangana ranaut, Elon Musk latest news, Elon Musk news, kangana ranaut,

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending