मनोरंजन
नेपोटिज्म पर बदले कंगना रनौत के सुर, एकता कपूर को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मुद्दा सरकार का हो या बॉलीवुड का कंगना हर मामले में पर बखूबी अपनी बात रखती हैं। नेपोटिज्म के खिलाफ रही कंगना के हत्थे अब तक कई बॉलीवुड के सितारे चढ़ चुके हैं।
इनमें मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार भी शामिल हैं। लेकिन अब नेपोटिज्म पर कंगना के सुर बदल गए हैं। अपने ताजा बयान में कंगना ने कहा है कि नेपोटिज्म से उन्हें कोई समस्या नहीं है। हाल ही में कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुझे नेपोटिज्म से कभी भी समस्या नहीं थी।
समस्या मुझे आउटसाइडर्स के लिए गैंग बनाने से है, जो कि नेपोटिज्म की वजह से होता है। ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अगर आप अपना काम कर रहे हैं, तसल्ली से, इत्मीनान से तो कोई समस्या नहीं हैं… दिक्कत तब होती है ये आउटसाइडर्स हैं और ये यहां नहीं होने चाहिए, क्योंकि ये हमारे बाप-दादाओं की जगह है। एकता कपूर कभी भी बुली गैंग का हिस्सा नहीं रही हैं।”
दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए शो ‘लॉकअप’ का ट्रेलर डाला था। जिसके बाद से ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक तरफ लोग इस शो को बिग बॉस की कॉपी बोल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग उन पर नेपोटिज्म को लेकर भी तंज कस रहे हैं। इस शो की निर्माता एकता कपूर हैं। यह शो 27 फ़रवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स पर आएगा।
मनोरंजन
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन11 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत