प्रादेशिक
कानपुर के मशहूर हैलट अस्पताल में आईसीयू का एसी फेल, 5 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर के मशहूर हैलट अस्पताल में गुरुवार देर रात इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) का एसी सिस्टम फेल होने से पांच मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, अस्पताल प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है कि एसी फेल होने से मरीजों की मौत हुई है। पर प्रशासन ने मामले संज्ञान में आने पर तत्काल दो एसी की व्यवस्था कराई। अस्पताल के मुताबिक, यह मौतें पिछले 24 घंटों के दौरान हुई हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, एसी में पिछले कई दिनों से खराबी देखने को मिल रही थी। जिसके बाद उसे ठीक कर दिया जाता था लेकिन गुरुवार सुबह आईसीयू के सारे एसी बंद हो गए। ओवर हीटिंग के कारण सभी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया। समय से मेन्टेनेंस नहीं होने के कारण एसी में खराबी आई।
Kanpur: People allege 4 patients died due to failure of air conditioning system at ICU ward of Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College. Principal GSVM says, “2 deaths occurred due to cardiac arrest & other 2 due to chronic illness; AC plant to be repaired soon.” pic.twitter.com/ds5LVFSFrh
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2018
आईसीयू प्रभारी डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हुई है, मगर एसी फेल होने से नहीं। तीन मरीजों की मौत हार्ट अटैक से हुई जबकि दो मरीज काफी गंभीर थे। उन्हें देर रात न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी।
इस बीच अपर जिलाधिकारी सतीश पाल का कहना है कि जैसे ही ये मामला डीएम के संज्ञान में आए, उन्होंने तत्काल दो एसी की व्यवस्था कराई। इस संबंध में चिकित्सकों से बात भी की गई। प्रथम दृष्टया कोई और वजह सामने नहीं आई है। (इनपुट आईएएनएस)
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के अखिलेश, बीजेपी पर युवा विरोधी होने का लगाया आरोप
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में प्रतियोगी छात्र सोमवार को यहां आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युवा विरोधी करार देते हुए विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की। उन्होंने दावा किया, “लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।”
उप्र लोक सेवा आयोग के पास पुलिस की तैनाती
उप्र लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मुख्य समाचार2 days ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
खेल-कूद3 days ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गुटखा खाना छोड़ेगा गांव तब विधायक जी लगवाएंगे ट्रांसफार्मर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अलीगढ़ में गरजे सीएम योगी, कहा- लाल टोपी के काले कारनामे उत्तर प्रदेश में मत पनपने दीजिए
-
मनोरंजन13 hours ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज