प्रादेशिक
कपिल मिश्रा ने AAP-कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, बोले-मुस्लिम वोटों के लिए…..
दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी (आप) पांच साल में किए गए काम के साथ विपक्षी दलों पर निशाना साध रही है वहीं बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल के दावों पर खोखला बताते हुए उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है।
इस बीच मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने आप और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। शनिवार को ट्वीट कर कपिल ने दोनों ही पार्टियों पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पागल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों के लिए ही शाहीन बाग जैसे तमाशे खड़े किए गए हैं।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, “दिल्ली के हर घर मे यहीं चर्चा हैं, हर नुक्कड़, हर चाय की दुकान पर यहीं चर्चा हैं। AAP और कांग्रेस दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लिए पागल हो चुके हैं। इसीलिए शाहीन बाग जैसे तमाशे खड़े किए गए। ये सिर्फ मेरी आवाज नहीं, पूरी दिल्ली की आवाज है। सच बोलना जरूरी है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा द्वारा शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के लिए ‘मिनी पाकिस्तान’ शब्द का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने शुक्रवार को उन्हें भेजे गए इस नोटिस में जवाब देने को कहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने इस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के अखिलेश, बीजेपी पर युवा विरोधी होने का लगाया आरोप
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में प्रतियोगी छात्र सोमवार को यहां आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युवा विरोधी करार देते हुए विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की। उन्होंने दावा किया, “लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।”
उप्र लोक सेवा आयोग के पास पुलिस की तैनाती
उप्र लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मुख्य समाचार2 days ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
खेल-कूद3 days ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गुटखा खाना छोड़ेगा गांव तब विधायक जी लगवाएंगे ट्रांसफार्मर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अलीगढ़ में गरजे सीएम योगी, कहा- लाल टोपी के काले कारनामे उत्तर प्रदेश में मत पनपने दीजिए
-
मनोरंजन13 hours ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज