मनोरंजन
कपिल शर्मा ने किया अगली फिल्म का ऐलान, नंदिता दास के साथ करेंगे कोलैबोरेट, निभाएंगे डिलीवरी बॉय का किरदार
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। कपिल अब एक नई फिल्म में नज़र आने वाले हैं। कॉमेडियन ने इस बात की पुष्टि खुद एक पोस्ट के ज़रिए की। इससे पहले कपिल ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। अब कपिल दिग्गज फिल्म मेकर नंदिता दास के साथ कोलैबोरेट करने जा रहे हैं।
निभाएंगे फ़ूड डिलीवरी बॉय का किरदार
✅ 🍽️ Your Order is Placed 📦 🛵
Applause Entertainment & Nandita Das Initiatives are thrilled to present the most exciting collaboration of the year. Need your blessings 🙏#ShahanaGoswami @sunil_chainani @RanjibMazumder @prasoon_garg @devnidhib @SamirPatil pic.twitter.com/V6NwW3UOCv— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 17, 2022
कपिल शर्मा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस कोलेबोरेशन के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड डिलीवरी करने वाले के किरदार में नजर आएंगे। कॉमेडियन के अपोजिट शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी जो फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस महीने के अंत में भुवनेश्वर-ओडिशा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
नंदिता दास ने फिल्म को लेकर कही ये बात
नंदिता दास ने फिल्म के बारे में कहा, ‘फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है,और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं। एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गए, मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से ‘आम आदमी’ को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी।’
Writer-Director-Producer Nandita Das teams up with Kapil Sharma in a never seen before avatar of a food delivery rider. Kapil will be joined by Shahana Goswami as the female lead. Filming soon! pic.twitter.com/EawL6nyj7T
— Nandita Das (@nanditadas) February 17, 2022
नंदिता ने आगे कहा, ‘भले ही वो इनमें से एक नहीं हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वो अपनी स्वाभाविक बेबाकी से खुद के साथ बाकी सभी को भी हैरान कर देंगे। मैं एक अद्भुत अभिनेत्री शाहाना के साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं, और समीर (नायर) में मुझे एक सच्चा प्रोड्यूसिंग पार्टनर मिला है।’
मनोरंजन
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 79 वर्षीय को सांस संबंधी समस्याओं, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के बाद बुधवार को आईसीयू में ले जाया गया था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घई वर्तमान में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौधरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की कड़ी निगरानी में हैं।
कौन हैं सुभाष घई?
राम लखन (1989), खलनायक (1993), हीरो (1983), कर्ज़ (1980) जैसी फिल्में बनाने वाले सुभाष घई एक दिग्गज डायरेक्टर हैं। सुभाष घई को शोमैन के नाम से भी जाना जाता है। 1976 से सुभाष फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं। सुभाष ने 1976 में फिल्म कालीचरण (1976) से शुरुआत की, यह फिल्म उन्होंने बिना किसी पूर्व निर्देशन अनुभव के बनाई। एनएन सिप्पी के पास आने से पहले फिल्म को सात बार खारिज कर दिया गया था, जिन्होंने घई को मौका दिया था। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद विश्वनाथ (1978) के साथ काम किया, लेकिन अपनी तीसरी फिल्म और पहली बार अपने मुक्ता आर्ट्स बैनर के तहत, कर्ज़ (1980) के साथ बड़ी सफलता हासिल की। ऋषि कपूर और टीना मुनीम की हिट जोड़ी के साथ, कर्ज़ ने सुभाष और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को एक साथ लाया। सुभाष घई अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल39 minutes ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
एनसीसी के प्रदेश स्तरीय कैंप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर फूडमैन विशाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
लखनऊ में अवैध गैस गोदाम में जबरदस्त ब्लास्ट, आधा दर्जन लोग घायल
-
खेल-कूद3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज : 180 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम, स्टार्क ने झटके 6 विकेट
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: मुश्किल में टीम इंडिया, पांच विकेट गिरे, पारी की हार का खतरा मंडराया
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 26 की मौत, 28 लोग घायल
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना पुलिस ने खान सर को नहीं किया गिरफ्तार, तथ्यहीन पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी बिहार पुलिस
-
मनोरंजन2 days ago
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर से कमाए 400 करोड़ रुपए