Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रिलेशनशिप पर करीना कपूर का एक बड़ा खुलासा

Published

on

Loading

नवाब साहेब सैफ अली खान की बेगम व मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वो हर रिश्ते को महत्व देती हैं। उन्होंने कहा कि अगर दोस्त न होते तो वो शादी न करतीं।

अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि दोस्त उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। करीना ने अपारशक्ति खुराना के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही, जब वह दो घंटे के विशेष शो ‘क्रिकेट फाइनल पार्टी तो बनती है’ का हिस्सा बनीं।

करीना ने कहा कि ‘क्रिकेट फाइनल पार्टी तो बनती है’ शो आईपीएल के 27 मई को होने वाले फाइनल से ठीक पहले प्रसारित किया जाएगा।

करीना ने कहा, “मैं जीवन में हर रिश्ते को महत्व देती हूं, विशेष रूप से दोस्तों को। वे मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।”

उन्होंने कहा, “यहां तक कि अगर वे लोग न होते तो मैं शादी नहीं करती। उन्होंने मुझे हमेशा प्यार और समर्थन दिया और जीवन में मेरे साथ रहे। वे हमेशा मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे।” (इनपुट आईएएनएस)

मनोरंजन

बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिनका नाम अदिति मिस्त्री है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से अरफीन खान का सफर खत्म हो गया था। हालहि में आए दिग्विजय राठी और कशिश कपूर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लाने के विचार में हैं। इनके आने से बिग बॉस का पारा हाई होने वाला है।

अदिति मिस्त्री के बारे में बात की करें तो वो शुरुआत से लेकर प्रोजेक्ट्स तक में हमेशा कुछ नया ट्राई किया है। अदिति ने अपने काम के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। वो लोगों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं। उन्हें कई कामों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपनी स्किल के जरिए दर्शकों के दिलों पर जगह बनाई है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में आ ही जाती हैं।

गौरतलब है कि अदिति मिस्त्री रियल लाइफ में बेहद ही बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर नजर डाली जाए तो यहां पर आपको उनकी बेहद ही सिजलिंग तस्वीरें देखने के लिए मिलती हैं। यहां उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैन फॉलोइंग और खूबसूरती के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वो सलमान खान के शो में एंट्री करती हैं तो क्या कुछ करती हैं और हुस्न का जादू चला पाती हैं या नहीं। इतना ही नहीं, देखना होगा कि अपनी खूबसूरती से किस कंटेस्टेंट को अपना दीवाना बनाती हैं।

 

Continue Reading

Trending