Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मेरे लिए करियर छुट्टियों जैसा : केट

Published

on

Loading

लंदन| ‘टाईटेनिक’ फिल्म से ख्याति पाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट का कहना है कि वह अपने व्यस्ततापूर्ण करियर को काम की तरह नहीं, बल्कि छुट्टियों की तरह देखती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, केट ने ‘ओके! मैगजीन’ को बताया, “मुझे अभिनय पसंद है और बढ़ती उम्र के साथ मुझे यह और भी रास आ रहा है।”

केट ने कहा, “अभिनय के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हर किरदार की अलग चुनौतियां होती हैं और हर किरदार रहस्यमयी होती है। यह छुट्टियों पर जाने जैसा है और मुझे यह बहुत पसंद है।”

केट के पास फिल्मों की कमी नहीं है, लेकिन वह साल में एक फिल्म करना पसंद करती हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए काम ज्यादा मायने नहीं रखता। मेरे लिए साल में एक फिल्म काफी है।”

मनोरंजन

बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 प्रतियोगी होने वाले हैं, जिनके नामों पर मुहर लग गई है। आईए एक नजर डालते है, इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नाम परः

1. चुम दरांग
2. मुस्कान बामने
3.तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
4. अतुल किशन
5. विवियन डिसेना
6. ईशा सिंह
7. करणवीर मेहरा
8. शहजादा धामी
9. रजत दलाल
10. अविनाश मिश्रा
11. सारा अफरीन खान
12. अफरीन खान
13. एलिस कौशिक
14. चाहत पांडे
15. शिल्पा शिरोडकर
16. नायरा बनर्जी
17. गुणरत्न सदावर्ते
18. हेमलता शर्मा
19. श्रुतिका राज अर्जुन
20. निया शर्मा

बता दें कि सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है।

 

Continue Reading

Trending