उत्तराखंड
केदारनाथ पहुंचे यात्रियों का आंकड़ा एक लाख के पार
पिछले वर्ष पूरे यात्रा सीजन में पहुंचे थे इतनी संख्या में यात्री
रुद्रप्रयाग। इस बार केदारनाथ यात्रा पर उम्मीद से ज्यादा यात्री पहुंच रहे हैं। मात्र 25 दिनों में एक लाख सत्तर हजार का आंकड़ा पार हो चुका है, जबकि अभी भी यात्रा को पांच माह का समय शेष है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस पूरे सीजन में यह आंकड़ा पांच लाख तक पहुंच जाएगा। वहीं पिछले वर्ष पूरे सीजन में डेढ़ लाख यात्री ही केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या बढ़ने से होटल, लॉज, ढाबा व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।
श्रद्धालुओं में बाबा की यात्रा को लेकर उत्साह
वर्ष 2013 की आपदा को शायद ही कोई भुला पाएगा। उस आपदा ने सबकुछ तबाह करके रख दिया था। इतनी बड़ी दैवीय आपदा किसी ने सपने में भी नहीं सोची थी। जो तूफान आया, वह लोगों की आंखों में आज भी खौफ पैदा कर देता है। इस आपदा में किसी ने अपनों को खोया तो किसी ने अपना भविष्य। केदारनाथ की आपदा ने लोगों के जेहन में डर पैदा कर दिया था और सबके मन में एक ही सवाल बन गया कि अब केदारपुरी पता नहीं फिर से कब तैयार हो पाये। लेकिन इन सभी कयासों को सरकार, शासन व प्रशासन ने दरकिनार करते हुए नई केदारपुरी का निर्माण किया और इसमें इनका साथ दिया नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) की टीम ने। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में केदारपुरी को फिर से बसाने की कवायद शुरू की गई और दो सालों में निम ने केदारपुरी की तस्वीर बदल दी। निम के अथक प्रयासों से ही केदारपुरी फिर से जिंदा हुई है।
व्यापारियों के चेहरों पर लौटी रौनक
पिछले वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन में एक लाख 54 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे, वहीं इस बार यह आंकड़ा मात्र पच्चीस दिनों में पूरा हो गया और अभी पांच माह का यात्रा सीजन बचा हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यात्रियों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच सकती है। इस बार हर दिन आठ से दस हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं और अब तक एक लाख सत्तर हजार यात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि आपदा के बाद भी उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। बाबा के दरबार पर आकर शांति महसूस हो रही है। आपदा के दौरान जिस तरह से केदारनाथ की स्थिति देखने को मिली, उससे बहुत दुख हुआ और मन में यही था कि अब बाबा का धाम कब तक संवर पायेगा। मगर दो-तीन सालों में ही केदारपुरी फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ चुकी है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने अच्छा काम किया है।
वहीं इस बार यात्रियों की आमद बढ़ने से होटल, ढाबा व लॉज संचालकों में भी खुशी देखी जा रही है। आपदा से पूर्व जिस तरह की चहलकदमी यात्रा पड़ावों पर देखी जाती थी, वह स्थिति फिर से बन गई है। सुबह से देर सांय तक यात्रियां की चहल कदमी पड़ावों पर देखी जा सकती है। ऐसे में व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। इधर, प्रशासन की ओर से भी यात्रा को लेकर संजीदगी देखने को मिल रही है। यात्रा में बढ़ रही संख्या से प्रशासन में भी खुशी बनी है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी यात्रियों की सेवा में जुटी हुई है। मौसम खराब होने के साथ ही यात्रियों को धाम में जरा सी परेशानी होने पर सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है।
उत्तराखंड
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कार्यक्रमों में भाग लिया। भू-कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भू-कानून को लेकर काफी सख्त है. जिन लोगों ने भू-कानून को तोड़ा है, उन लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक लहजे में कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ जमीन की जांच चल रही है, वह अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने भूमि कानून का उल्लंघन किया है, उन लोगों से भूमि नहीं खरीदें. नहीं तो वह भी मुसीबत में आ सकते हैं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे बाहरी लोग हैं, जिन्होंने भूमि खरीद के दौरान उत्तराखंड के भूमि खरीद नियम के कानून का पालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग, उत्तराखंड विकास के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं, उनके लिए हमेशा द्वार खुले हैं. लेकिन भू-कानून उल्लंघन के मामले में बहुत से भू-माफिया हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए अन्य प्रयोजन में उपयोग किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
मनोरंजन3 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद3 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
गुजरात3 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक
-
प्रादेशिक3 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी