Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अर्जेटीना की हार के बाद लियोनेल मेसी का दीवाना हुआ पागल, हैरान करने वाला किया काम

Published

on

Loading

फीफा विश्व कप में क्रोएशिया के खिलाफ अर्जेटीना को मिली हार से केरल में अर्जेटीना टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का एक प्रशंसक इस कदर निराश हो गया कि वह लापता हो गया है।

इस प्रशंसक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि उसके जीवन में आगे कुछ नहीं रह गया है। प्रशंसक की तलाश के लिए अभियान जारी है।

क्रोएशिया ने गुरुवार रात को खेले गए फीफा विश्व कप के ग्रुप स्तर के मैच में मेसी की टीम अर्जेटीना को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी।

प्रशंसक के लापता होने की खबर मिलने के बाद पुलिस की गोताखोरों की एक टीम और स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को मीनाचिल नदी में खोज की।एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि परिजनों ने बताया कि बीनू एलेक्स (30 वर्ष ) को आखिरी बार फीफा विश्व कप का मैच देखते हुए देखा गया था और वह सुबह चार बजे से ही लापता है।

अधिकारी ने कहा, “तलाशी के बाद एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि वह दुनिया छोड़कर जा रहा है क्योंकि उसके पास अब आगे देखने के लिए कुछ नहीं रह गया है।” एलेक्स के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि वह मेसी का बहुत बड़ा प्रशंसक था और उसके मोबाइल फोन के वॉलपेपर पर भी मेसी का ही फोटो है।

उन्होंने बताया, “कल (गुरुवार को) एलेक्स विश्व कप में मेसी द्वारा पहनी गई एक टी-शर्ट अपने लिए खरीद कर लाया और उसे पहनकर मैच देखने चला गया। सुबह चार बजे जब उसकी मां उसके लिए कुछ खाना बनाने आई, तो उन्होंने किचन के पीछे का दरवाया खुला पाया और तुरंत अपने पति को बुलाया।”

दोनों ने एलेक्स को खोजा और उसे लापता पाया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खोजी कुत्ते के साथ पहुंची और वह नदी की तरफ भागा। कुछ गोताखोरों ने नदी में तलाश किया, लेकिन एलेक्स का शव नहीं मिला।

एलेक्स अविवाहित था और निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था। (इनपुट आईएएनएस)

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending