Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी : निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारी, लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद

Published

on

Loading

लखीमपुर खीरी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लखीमपुर खीरी के एक निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारा और लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद की। टीम ने अस्पताल में कल दोपहर से लेकर देर शाम तक कार्रवाई की, जिसमें करीब 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। यह मादक पदार्थ जनपद में खपाए जाने की योजना थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। ड्रग्स के नेटवर्क को उजागर करने के लिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन अस्पताल रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा था। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे की कार्रवाई कल दोपहर से देर शाम तक चली इसे दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया।

नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी। मादक पदार्थ बाहर जा पाता इससे पहले को टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने हॉस्पिटल के सभी कमरों की तलाशी ली, तो करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इधर हॉस्पिटल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ से जुड़ी भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई, 07 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर ऐसे अकाउंट को चिन्हित कर कार्रवाई प्रारंभ की है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सात ऐसे अकाउंट चिन्हित किए गए, जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों के पुराने वीडियो को महाकुम्भ में भगदड़ से जोड़कर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। इन अकाउंट्स पर प्रदेश सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने तथा समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप है। प्रयागराज के कोतवाली कुम्भ मेला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भ्रामक वीडियो के जरिए अफवाह फैलाने की साजिश

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो, जिसमें गाजीपुर में वर्ष 2021 में नदी किनारे मिले शव दिखाए गए थे, उसे महाकुम्भ प्रयागराज से जोड़कर फैलाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस फर्जी वीडियो का पर्दाफाश करते हुए स्पष्ट किया कि यह महाकुम्भ प्रयागराज से संबंधित नहीं है, बल्कि गाजीपुर की पुरानी घटना का वीडियो है। कुम्भ मेला पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से इसका खंडन भी जारी किया गया है।

सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज

अफवाह फैलाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में इन सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये अकाउंट्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं:

1. Yadavking000011 (@Yadavking000011) – इंस्टाग्राम

2. Komal Yadav (@komalyadav_lalubadi94) – इंस्टाग्राम

3. Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) – मेटा थ्रेड

4. Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) – एक्स (ट्विटर)

5. Kavita Kumari (@KavitaK22628) – एक्स (ट्विटर)

6. Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) – एक्स (ट्विटर)

7. Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) – यूट्यूब

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुम्भ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है।

Continue Reading

Trending