मनोरंजन
सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है लाल सिंह चड्ढा: क्रिकेटर मोंटी पनेसर
नई दिल्ली। आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो चुकी है, फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। इतना ही नहीं इस फिल्म के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर बकायदा ट्रेंड चल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर भी इस फिल्म को देखकर भड़क उठे हैं। पनेसर के मुताबिक यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रिमेक है। जिसमें एक कम आईक्यू वाला शख्स अमेरिकी सेना में दाखिल होता है। पनेसर ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी। पनेसर ने इस फिल्म को लेकर अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है।
Forrest Gump fits in the US Army because the US was recruiting low IQ men to meet requirements for the Vietnam War. This movie is total disgrace to India Armed Forces Indian Army and Sikhs !!Disrespectful. Disgraceful. #BoycottLalSinghChadda pic.twitter.com/B8P2pKjCEs
— Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022
0
पनेसर ने लिखा कि यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है, इस ट्वीट के साथ पनेसर ने #BoycottLalSinghChadda का इस्तेमाल भी किया है। पनेसर खुद सिख हैं और उनके माता-पिता भारतीय हैं। पनेसर ने इंग्लैंड की ओर से 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 167 और 24 विकेट लिए हैं।
मनोरंजन
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
पंजाब। नवजोत सिंह सिद्धू अब अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के कैंसर इलाज को लेकर कुछ घरेलू नुस्खे शेयर किए थे।
नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर को ठीक करने वाले घरेलू उपायों के दावों को लेकर अब नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी मुश्किल में आ गए हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है।
इस नोटिस में नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर के इलाज में घरेलू नुस्खों के योगदान के दावों पर 40 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किया था पत्नी का डाइट प्लान
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को एक डाइट प्लान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने दावा किया कि इस डाइट प्लान का उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज में काफी बड़ी भूमिका रही। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी का भी जिक्र किया था। सिद्धी ने इलाज के साथ पत्नी की डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव की जानकारी दी थी। लेकिन, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे से लोग एलोपैथी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं।
View this post on Instagram
माफी मांगें सिद्धू
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे झूठे हैं और उनकी वजह से लोग एलोपैथी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं। कई ऐसे कैंसर के मरीज हैं जो दवा नहीं लेना चाहते, इसके चलते उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। जारी नोटिस में गया गया है कि अगर नवजोत कौर सिद्धू दावे के सबूत पेश नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
प्रादेशिक3 days ago
जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा : मोहन यादव
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ से बनेगी फिल्मसिटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस