ऑफ़बीट
Lenovo ने लॉन्च किया All-In-One Computer, जानिए कीमत और फीचर्स
Lenovo ने चीनी बाज़ार में अपना नया All-In-One Computer – Lenovo AIO520 लॉन्च कर दिया है। यह सफेद और काले रंग में आता है। इसकी कीमत 5,499 युआन (लगभग 64 हजार रुपये) बताई जा रही है। यही नहीं कंप्यूटर के डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Lenovo AIO520 में 23.8-इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो 1920 x 1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन, 72% NTSC कलर गैमिट और 178-डिग्री का व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। यह 96 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। डिस्प्ले के ऊपर एक 720p वेब कैमरा है जो आसपास के वातावरण के प्रभाव को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए बिल्ट-इन डुअल नॉइज़ रिडक्शन माइक्रोफोन के साथ आता है।
फीचर्स
डिवाइस इंटेल के 11वीं पीढ़ी के कोर i5-11320H प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 10nm प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया गया है और अधिकतम 4.5GHz की क्लॉक स्पीड के साथ चार कोर, आठ थ्रेड्स पैक करता है। यह इंटिग्रेटेड Intel Iris Xe हाई परफॉर्मेंस ग्राफिक्स, बिल्ट-इन 96 स्ट्रीम प्रोसेसर यूनिट्स के साथ MX450 के करीब प्रदर्शन के साथ आता है। डिवाइस स्टोरेज के लिए 16GB रैम और 512GB SSD पैक करता है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन1 day ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के मीरा बाग में एक आउटलेट पर फायरिंग, वसूली करने के लिए चली गोली
-
जम्मू-कश्मीर2 days ago
आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं