प्रादेशिक
पानी के कंटेनर में 2 दिनों तक फंसा रहा तेंदुए का सिर, 48 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बीते कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग अलग जिलों और शहरों में तेंदुओं की दहशत देखने को मिल रही थी। तेंदुओं ने कई लोगों को घायल किया और कइयों ने अपनी जान गवाई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे ये बात साबित हो जाती है कि खूंखार जानवरों को भी इंसानों की मदद की ज़रूरत पड़ सकती है।
जी हां, महाराष्ट्र के ठाणे से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में तेंदुए के एक शावक का सिर एक प्लास्टिक के कंटेनर में फंसा हुआ दिखा। शावक अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहत करता हुआ नज़र आया। करीब 48 घंटे तक उसका सिर कंटेनर में फसा रहा। बेचारा शावक दर्द से कराहता रहा और अपना सिर बहार निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन वो कामियाब नहीं हो पाया। आखिरकार 30 से अधिक लोगों ने बड़ी मेहनत से सिर में फंसे हुए कंटनेर को निकाला।
#WATCH l #Leopard gets head stuck inside plastic container in #Maharashtra's Badlapur #Thane #ViralVideo #wildlife pic.twitter.com/tvUY3UYutJ
— Dreams of Journalist (@TheDreamsReport) February 16, 2022
बीते मंगलवार को स्थानीय वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शावक को रविवार रात बदलापुर के गोरेगांव क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। इससे पहले कुछ पर्यटकों ने कंटेनर में फंसे सिर के साथ तेंदुए के शावक को इधर-उधर भागते हुए देखा था और उसका वीडियो बनाया था। फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिर पर्यटकों ने तेंदुए की इस हालत में देखकर फौरन ही वन विभाग को जानकारी दी थी। बुधवार रात को ही वन विभाग की टीम बदलापुर के जंगलों में पहुंच गई और उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ठाणे वन विभाग, बोरीवली स्थित मुंबई वनविभाग के अधिकारी, रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीम और स्थानीय गांव वालों की मदद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
प्रादेशिक
नौ दिसंबर को पानीपत के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी ने ली अधिकारियों की मीटिंग
पानीपत। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत के दौरे पर आने वाले हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार देर रात हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ से अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया जिसने पानीपत से डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विभागों के अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं के लिए बैठने की अलग व्यवस्था हो। कोई भी बस कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को सभा स्थल के आसपास उतारकर ही पार्किंग वाले स्थान पर जाए ताकि महिलाओं को कार्यक्रम में पहुंचने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ
-
प्रादेशिक3 days ago
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों ने दोहराया ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ का संकल्प