नेशनल
महाराष्ट्र से काशी पंहुचा लाउडस्पीकर विवाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घरों से बजाई हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद ने अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दस्तख दे दी है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की ओर से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। यहां आजान के समय तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। ये लाउडस्पीकर घरों की छतों पर लगाए गए हैं। वाराणसी के साकेत नगर इलाके में इसकी शुरुआत सुधीर सिंह ने की है।
सुधीर सिंह ने कहा कि आजान के वक्त हर बार लाउडस्पीकर पर यहां हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मकसद हिंदू मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ना नहीं है। उन्होंने अपने घर की छत पर लाउडस्पीकर लगवाए हैं। सुधीर सिंह श्री काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि काशी में तड़के सुबह में ही मंदिरों में वैदिक पूजा पाठ हुआ करते थे और इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता था लेकिन प्रशासन के दबाव के कारण इन सब चीजों को बंद कर दिया गया।
महाराष्ट्र से शुरू हुआ विवाद
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बीते दिनों आजान को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी थी। इसके बाद से महाराष्ट्र के कई स्थानों पर आजान के दौरान हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर में बजाया जाता है। ऐसे में यह विवाद अब यूपी तक पहुंच गया है।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म7 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म7 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
नेशनल3 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट