Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

Lucknow: बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकला युवक,खून से सना मिला शव

Published

on

Loading

यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन और जांच पड़ताल में जुट गई है, ताकि घटना का खुलासा और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस दक्षिणी गोपाल चौधरी ने बताया कि पुलिस को थाना पारा के अंतर्गत एक डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी।

मृतक की पहचान लखनऊ के काकोरी निवासी २९ साल के संदीप के रूप में हुई है। डीसीपी चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पेट में गन शॉट
इंजरी दिख रही है. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है, ताकि इन्वेस्टिगेशन जल्द से जल्द पूरा कर मामले का खुलासा किया जा सके।

पुलिस की माने तो घटना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। जल्द ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक संदीप अपने घर काकोरी से शुक्रवार की रात एक बर्थडे पार्टी में जाने का कहकर सरोजिनी नगर के लिए
निकला था। शनिवार सुबह उसका शव एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे फुटेज को भी खंगालने में लगी हुई है।

उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा में, समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना

Published

on

Loading

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय मिल्कीपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपका उत्साह देखकर मुझे महाकुंभ की झलक दिख रही है। हाल ही में हमारी पूरी कैबिनेट ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी हुए। बिना किसी बाधा के हमारे उत्तर प्रदेश ने 144 साल बाद ये शुभ अवसर आया और महाकुंभ में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत का अवसर मिला है। पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है। इस तरह से 45 करोड़ की आबादी महाकुंभ में आने की संभावना है। इतनी आबादी दुनिया में सिर्फ दो देशों के पास है और उसमें भारत और चीन हैं।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश वाले सौभाग्यशाली हैं। आज बिना भेदभाव के पूरा भारत संगम में डुबकी लगा रहा है। संगम का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा ये देश। एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है जातिवाद और परिवारवाद। आज उसी परिवारवाद पर प्रहार करने के लिए मैं आपके पास आया हूं। आपके विकास में बाधा है ये परिवारवाद और जातिवादी की राजनीति। आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ है जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति। ये वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की।

याद करिए अयोध्या से ही अम्बेडकरनगर बना था। उस समय डॉ राम मनोहर लोहिया यहां पैदा हुए थे। उन्होंने समाजवाद के लिए कहा था कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वो समाजवादी नहीं है। आज के समाजवादी संपत्ति के चक्कर में ही पड़े हुए हैं। जो भी प्लॉट खाली दिख जाए उसमें इनके झंडे लग जाते थे। सपा के अध्यक्ष रोज महाकुंभ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर रहे हैं और भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं। समाजवादी पार्टी के हाथ कारसेवकों के खून से सने हुए हैं। ये वही समाजवादी पार्टी है। अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है, महाकुंभ का विरोध करती है। जब हमने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा तो सपा ने उसका भी विरोध किया।

Continue Reading

Trending