प्रादेशिक
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जानलेवा आंधी-तूफान से 11 लोगों की मौत, कई घायल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान में 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि आगे बारिश और तूफान की आशंका नही है।
2 dead in Mathura after strong winds hit the region. #UttarPradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2018
उत्तर प्रदेश के आगरा क्षेत्र में बुधवार को आंधी, बारिश और तूफान में कुल 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि आगरा में एक, इटावा में चार, मथुरा में तीन, अलीगढ़ में एक, फिरोजाबाद में एक और कानपुर के ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Visuals of massive dust storm from Agra pic.twitter.com/8ZiQENEd8B
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2018
मौमस विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग-अलग रुख दिखाई दे रहा हैे। पूर्वांचल में आंधी और तूफान का कम ही असर हुआ है। गुरुवार तड़के पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
Mathura: Heavy rain, strong winds & hail storm hit the region this evening, 2 people lost their lives. pic.twitter.com/Ce6aihLOnm
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2018
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, कानपुर का 21़1 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश
बागपत: स्कूल में खेलते समय आठ साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत
बागपत। यूपी के बागपत में आठ साल की एक बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कक्षा एक की छात्रा अपेक्षा लंच टाइम के दौरान स्कूल के ग्राउंड में खेलते वक्त अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में निजी चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
मामला बागपत के सरूरपुर कलां गांव के एक स्कूल का है। 8 साल की बच्ची फर्स्ट क्लास में पढ़ती थी। बच्ची की मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बड़ौत के बिजरौली गांव के रहने वाले संदीप की बेटी अपेक्षा अपनी मम्मी श्वेता के साथ अपने नाना सुभाष के यहां रहती थी। वह पिछले 2 साल से नाना के पास ही रहकर गांव के ही योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। गुरुवार की सुबह वह अपने साथ की बच्चों के साथ स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल रही थी। इस बीच बच्ची के सीने में दर्द उठा और वो वहीं गिर पड़ी।
इसके बाद स्कूल के लोग बच्ची को बड़ौत के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बच्ची की मौत का कारण उन्होंने हार्ट अटैक आना बताया। इसके बाद परिजन बच्ची के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। मौत के सही कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
-
आध्यात्म22 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
राजनीति2 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
मनोरंजन2 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
नेशनल2 days ago
किसान अब इस तारीख को करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान