प्रादेशिक
आज बिहार प्रवास पर रहेंगे मप्र के CM डॉ. मोहन यादव, क्षेत्रीय दलों की बढ़ी टेंशन
पटना। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 12:40 पर पटना पहुंचेंगे एवं वहां 1:10 बजे से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 3:05 बजे एक अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और सायं 4:15 पर बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
मोहन यादव का यह दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। पटना में वह सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सबसे पहले यादव समाज के सबसे बड़े सामाजिक संगठन श्रीकृष्ण चेतना मंच के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में सहभागिता करेंगे।
यादव वोटबैंक को प्रभावित करने का काम
उसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसदों, विधायकों सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के इस एक दिवसीय पटना प्रवास को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा सकते हैं।
बीजेपी ने मध्यप्रदेश की कमान डॉ.मोहन यादव को सौंपकर कई राज्यों के यादव वोटबैंक को प्रभावित करने का काम किया है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी इसे भुनाने की कोशिश में है।
भाजपा ने तैयार की है बड़ी कार्ययोजना
दरअसल बिहार में यादव समुदाय को अपने पाले में करने के लिए भाजपा ने बड़ी कार्ययोजना तैयार की है, इसी के भागरूप इस प्रवास को भी देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मैदान में उतारा गया है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में यादव समुदाय एक बड़े वोट बैंक के तौर पर वहां के स्थानीय दलों के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। बिहार में राजद के साथ जेडीयू की भी इस समुदाय में जबरदस्त पकड़ रही है। ऐसे में मोहन यादव को बिहार में उतारकर भाजपा ने बिहार की राजनीति में अपना बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है।
खेल खराब करेंगे मप्र के मुख्यमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव ने बिहार में दशकों से अपने मुस्लिम यादव (MY) समीकरण के साथ सत्ता का सुख भोगते रहे हैं लेकिन लंबे समय से सत्ता में होने के चलते नीतीश कुमार के सामने भी इस बार जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही है।
पिछले विधानसभा चुनावों में भी उनकी पार्टी का वोट प्रतिशत और सीटों का ग्राफ काफी नीचे चला गया। लालू प्रसाद की आरजेडी को लेकर भी आम जनमानस में भ्रष्टाचार और कुशासन की छवि है। ऐसे में जनता के सामने आरजेडी और जेडीयू को छोड़ कर बिहार में कोई मजबूत विकल्प भी नजर नहीं आता है।
आरजेडी, जेडीयू मुस्लिम और यादवों की मजबूत किलेबंदी से बिहार में सरकार बनाते आया है। बिहार में भाजपा को मजबूती देने पार्टी ने अब यादवों को एक जुट करने की रणनीति के तहत काम करना शुरु कर दिया है और इस चुनावी बिसात के केंद्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैं ।
डॉ. मोहन के दौरे ने बढ़ाई क्षेत्रीय दलों की टेंशन
उत्तर प्रदेश और बिहार का यादव समाज राजनीति में नई संभावनाएं तलाश रहा है। दोनों ही राज्यों के पिछले विधानसभा चुनावों के परिणामों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वोटर अब नई संभवानाओं को तलाश रहा है।
देश की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तेजी से करवट बदल रही है उससे क्षेत्रीय दलों के सामने अपने अस्तित्व को बचाने की चुनौती बढ़ गई है। नए वोटरों की अपेक्षा भी बढ़ रही है। वे अपने लिए परंपरागत राजनीति से इतर नई जमीन तलाश रहे हैं। दिल्ली का रास्ता यूपी और बिहार से गुजरता है। ऐसे में यादव समाज के राजनीतिक महत्व और उनकी उपयोगिता को समझा जा सकता है।
बिहार की कई लोकसभा सीटों पर यादव वोट निर्णायक
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से लगभग 11 सीटों पर यादव वोट निर्णायक भूमिका में रहता हैं । ऐसी सीटों में अररिया, किशनगंज, जहानाबाद, बांका, मधुबनी, सिवान, नवादा, उजियारपुर, छपरा, मधेपुरा, पाटलिपुत्र जैसी सीटें शामिल हैं।
हर राजनीतिक पार्टी यादव वोटर्स को अपने पक्ष में गोलबंद कर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहता है। दरअसल बिहार में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की एक बार फिर से सक्रियता बढ़ने और यादव वोट बैंक को लामबंद करने की कोशिशों को देखते हुए इसका रुख भाजपा की तरफ करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार के मैदान में उतरने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में भी डॉ. मोहन यादव को उतारने की तैयारी
डॉ. मोहन यादव के बिहार दौरे के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में भी उन्हें उतारने की तैयारी कर रही है। इससे उप्र में सपा के अखिलेश यादव जैसे नेताओं की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। डॉ. मोहन यादव का ट्रंप कार्ड चलकर भाजपा देश के सबसे अधिक सांसदों वाले प्रदेश यूपी में सपा के वोट बैंक को सीधा प्रभावित कर सकती है।
प्रादेशिक
कार में जिंदा जलकर मौत, निमंत्रण पत्र बांटने निकला था युवक, जानें घटना की सचाई
पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पास एक 24 वर्षीय अनिल नाम का युवक अपनी कार में जली हुई अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात हुई, जब पुलिस को तीन अलग-अलग पीसीआर कॉल मिलीं, जिसमें गाजीपुर इलाके में आग लगने की घटना की सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मारुति वैगन आर कार में आग लगी हुई थी और कार के अंदर अनिल का जला हुआ शव पड़ा था।
कार बांटने के बाद घर लौट रहा था
पुलिस ने बताया कि अनिल 14 फरवरी को होने वाली अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद नोएडा के नवादा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि अनिल की पहचान उसी वक्त हो गई जब कार में आग लगी हुई थी। शव की पहचान करने वाले पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि घटना स्थल पर अनिल का शव पाया गया था।
भाई ने मौत को साजिश का हिस्सा बताया
अनिल के बड़े भाई सुमित ने पुलिस को दो फोन कॉल्स कीं, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मौत एक साजिश का हिस्सा हो सकती है। सुमित ने कहा कि अनिल शनिवार दोपहर शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब परिवार ने उसे फोन किया, तो संपर्क नहीं हो सका। सुमित को रात करीब 11:30 बजे पुलिस से अनिल की मौत की सूचना मिली।
अनिल की मौत के पीछे का विवाद?
परिवार का आरोप है कि अनिल की मौत के पीछे एक विवाद हो सकता है, जो उसकी प्रेमिका के परिवार के साथ था। अनिल एक दूर की रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध में था, लेकिन लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। घटना की रात लड़की की शादी पास के एक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी और और अनिल कथित तौर पर उसमें शामिल हुआ था।
समय रहते नहीं बचाया जा सका
पुलिस के अनुसार, लड़की के पिता ने इस रिश्ते को लेकर अपने रिश्तेदारों से झगड़े के बारे में तीन पीसीआर कॉल की थीं। परिवार का मानना है कि यह घटना एक हत्या का हिस्सा हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनिल को बचाने के लिए कई लोग कार की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह समय रहते बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिवार को सौंप दिया। इस मामले में जांच जारी है।
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश