प्रादेशिक
महाराष्ट्र में कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर, ये नाम सबसे आगे
नई दिल्ली। हाल ही में महाराष्ट्र में बनी फडणवीस सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को सरकार गठन के मामले पर सुनवाई करते हए सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया है।
पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा। फ्लोर टेस्ट में गुप्त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इस बात की चर्चा है कि फ्लोर टेस्ट कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर किसे बनाया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना है ऐसे में कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष बालासाहेब थोराट का नाम सबसे आगे आ रहा है। बालासाहेब आठ बार के विधायक हैं।
वह अहमदनगर जिले के संगमनेर से आठवीं बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। उनके बाद सात बार के विधायक- अजित पवार, जयंत पाटिल और दिलीप वाल्से-पाटिल हैं।
अजित पवार इस समय एनसीपी से बगावत करके भाजपा के साथ हैं और राज्य के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं। इसलिए वह प्रोटेम स्पीकर नहीं बन सकते।
जयंत पाटिल एनसीपी के विधायक दल के नए नेता चुने गए हैं। उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके बाद भाजपा के बबनराव पचपुटे और कालीदास कोलांबकर का नंबर आता है। दोनों ही सात बार के विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस के केसी पड़वी भी सात बार के विधायक हैं।
इसके बाद भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल और हरिभाउ बगाडे का नाम आता है जो छह बार के विधायक हैं। उनके अलावा एनसीपी के छगन भुजबल भी छह बार के विधायक हैं।
दिलीप वाल्से और बगाडे 12वीं और 13वीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। विधानसभा सचिवालय राज्यपाल के पास कुछ नामों का सुझाव भेजेगी जिसमें से वह किसी एक का चुनाव करेंगे। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा कि राज्यपाल पचपुटे या बगाडे में से किसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे।
बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मनाली में रिजॉर्ट जलकर खाक, कीमत 30 करोड़ के आसपास
-
प्रादेशिक3 days ago
नायब सैनी सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए दी मंजूरी
-
प्रादेशिक3 days ago
नीतीश सरकार ने सशस्त्र सेना दिवस पर बिहार के सैनिकों और उनके परिजनों को दिया बड़ा तोहफा