Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महाविकास अघाड़ी ने जारी किया अपना घोषणापत्र

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। राजनीतिक दलों द्वारा सांठ-गांठ भी की जा चुकी है। सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं। इस बीच महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र को जारी कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज हम महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर घोषणापत्र रख रहे हैं। इसके पहले हमने पांच गारंटी रखी थी

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को हम हटाएंगे तभी एक अच्छी स्थिर सरकार हम महाविकास अघाड़ी की ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अनैतिक और असंवैधानिक सरकार है। खेती और किसान का विकास महाविकास अघाड़ी की सरकार में किया जाएगा। हम जनता के सामने महाराष्ट्रनामा रख रहे हैं। हमारी पांचों गारंटी हमारी सरकार के आने के बाद लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कॉपी करने वाले लोग हमें कहते हैं कि ये दिवालियापन निकालने के लिए योजना ला रहे हैं।

महाराष्ट्र में हम महिलाओं को फ्री बस की सुविधा देंगे और 3 लाख किसानों की कर्जमाफी करेंगे, साथ ही किसानों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे। बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपये का स्टायपेंड देंगे। साथ ही 25 लाख की स्वास्थ्य बीमा को हम सर्वसम्मति से महाराष्ट्र में लागू करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी को पहले 100 दिनों में हम सालान 6 गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। साथ ही महाराष्ट्र में निर्भया महाराष्ट्र नीति बनाएंगे। साथ ही 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। वहीं 2.5 लाख खाली पड़ी रिक्तियों को भरा जाएगा।

उत्तर प्रदेश

संभल के संसाद जियाउर रहमान बर्क के निर्माणाधीन मकान पर चलेगा बुलडोजर

Published

on

Loading

संभल : समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलेगा। संभल जिला प्रशासन ने निर्माणाधीन मकान को लेकर सांसद को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि नक्शे की मंजूरी लिये बिना मकान का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सांसद जियाउर रहमान वर्क संभल में हुए हिंसा के आरोपी हैं। जियाउर रहमान वर्क पर संभल में भीड़ को उकसाने का आरोप है। वहीं प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किये जाने पर संभल सांसद का कहना है कि उन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। यदि कोई नोटिस दिया गया है तो उसका जवाब भी दिया जाएगा। वैसे मकान का निर्माण कार्य बीते एक साल से बंद है।

सपा सांसद वर्क का सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में पुश्तैनी मकान है। घर काफी पुराना हो जाने के बाद उसे तुड़वाकर सांसद पुर्ननिर्माण करा रहे हैं। बीते दो सालों से समाजवादी पार्टी के सांसद के नये मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। संभल जिला प्रशासन ने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए हैं। सांसद को पांच दिसंबर को जारी किये गये नोटिस में एसडीएम संभल वंदना मिश्रा ने कहा है कि मकान का निर्माण बिना नक्शा पास किए हो रहा है।

यहीं नहीं सपा सांसद पर मकान का नक्शा न दिखाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। नोटिस के जरिए 12 दिसंबर तक सांसद से जवाब मांगा गया है। यदि 12 दिसंबर तक जवाब नहीं दिया गया तो बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही सांसद को जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि यदि संतोषजनक जवाब न देने और बिना नक्शे के मकान का निर्माण कार्य जारी रखने पर 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।

Continue Reading

Trending