प्रादेशिक
गांव में ही था छिपा था बदायूं हैवानियत का मुख्य गुनहगार, गिरफ्तार
बदायूं | उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सत्यनारायण को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है। सत्यनारायण पर पुलिस ने 50 हजार रु का इनाम घोषित किया हुआ था। हैरानी की बात ये है कि जिस सत्यनारायण की तलाश में पुलिस टीमें उत्तराखंड, बरेली, चंदौसी और कासगंज में दबिश देती रहीं वो घटना के बाद से ही उसी गाँव में छिपा रहा।
हालांकि बदायूं पुलिस ने घटना के बाद से ही पूरे उघैती इलाके की नाकेबंदी कर रखी थी। गुरुवार की रात करीब 10 बजे मेवली गांव के लोगों को एक महिला के घर में किसी व्यक्ति के छिपे होने की जानकारी मिली। गांव वालों ने जब घर में जाकर महिला से पूछा तो उसने मना कर दिया। शक होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एडीजी की स्पेशल टीम भी गांव में पहुंच गई। एसएसपी बदायूं उघैती थाने की पुलिस भी वहां आ गई। इसी दौरान लोग महिला के घर में घुस गए। भीड़ को देखकर पुजारी ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शरण देने वाले युवक को भी पुलिस थाने लेकर आई है।
बता दें कि रविवार को उघैती क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका धर्मस्थल में पूजा करने गई थीं। वहीं महंत सत्यनारायण, उसके साथी वेदराम व जसपाल ने महिला के साथ गैंगरेप किया। दरिंदे यहीं नहीं रुके, उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट्स में भी लोहे की रॉड से चोट पहुंचाई। जिसके बाद अधिक खून बाह जाने से महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों वेदराम व जसपाल को गिरफ्तार कर लिया था।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ लॉन्च, महिलाओं को मिलेगा 25 हजार तक का ऋण
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का कहना कि किसी भी प्रदेश और देश का विकास महिलाओं के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में साय सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें महतारी वंधन योजना शामिल है, अब इसमें एक योजना जुड़ गई है। दरअसल, राज्य में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को भी लॉन्च कर दिया गया है।
राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोरा जी के साथ ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई। इसके तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है व महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है, तो उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को अपने निवास कार्यालय से लॉन्च को किया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए इस योजना शुरुआत की गई है। यह योजना राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर को बनाना है।
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
प्रादेशिक3 days ago
जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा : मोहन यादव
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट