नेशनल
मोदी सरकार नए साल से पहले किसानों को देने जा रही बड़ी सौगात, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

नई दिल्ली। मोदी सरकार किसानों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, किसानों के बैंक खातों में जल्द ही केंद्र सरकार पैसे डालने वाली है। किसानों के खाते में यह राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आएगी। जानकारी के अनुसार सरकार किसानों के अकाउंट में 15 दिसंबर तक यह धनराशि केंद्र की ओर से डाली जा सकती है।
अब तक दिए 1.58 लाख करोड़ रूपए
केंद्र सरकार अब तक किसानों के 11.37 करोड़ रजिस्टर्ड बैंक खाते में 1.58 लाख करोड़ रूपए भेज चुकी है। बता दें कि किसानों को इस योजना के तहत कुल 6 हजार रूपए का सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। यह धनराशि किसानों के खाते में तीन बार में आती है। आसान भाषा में समझे तो किसानों को 2-2 हजार रूपए के रूप में यह राशि साल में तीन बार दी जाती है। पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपका नाम लिस्ट में हो। कुछ आसान से स्टेप्स से आप जान सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं।
इन स्टेप्स से करें पता
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- Farmers Corner का विकल्प चुनें
- इसमें Beneficiaries List पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप जिला और गांव चुनें।
इन सभी सूचनाओं को भरने के बाद आपको एक लिस्ट मिल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
घर बैठें करें रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आप घर बैठे भी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सबसे पहले उपर दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर Farmers corners का ऑप्शन सेलेक्ट करें। फिर FARMER REGISTRATION पर क्लिक करें। इसके बाद अपने बैंक खाते और आधार की डिटेल्स डालें। इन आसान स्टेप्स से आपका घर बैठे रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
इन लोगों को नहीं मिलता इस योजना का लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ किसानों को तो मिलता है, लेकिन इसमें कई ऐसे लोग भी हैं जो केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इनमें इंजीनियर्स, वकील, रिटायर्ड पेंशन पाने वाले कर्मचारी, संवैधानिक पोस्ट पर बैठे लोगों के परिवार, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी आदि शामिल हैं।
नेशनल
ज्ञानेश कुमार बने मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें कौन है ये 1988 बैच के आईएएस अधिकारी

नई दिल्ली। नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का ऐलान कर दिया गया है। ज्ञानेश कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वह राजीव कुमार की जगह लेंगे। इस बात की जानकारी कानून मंत्रालय ने दी है।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
ज्ञानेश कुमार को पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त के रूप में नामित किया गया था। वह वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। ज्ञानेश कुमार इस साल के आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल बंगाल, असम और तमिलनाडु में होने वाले चुनावों की देखरेख करेंगे।
केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार, तीन सदस्यीय पैनल में दो आयुक्तों में से वरिष्ठ हैं, जिसका नेतृत्व आज सुबह उनके कार्यालय छोड़ने तक राजीव कुमार ने किया था। पैनल में दूसरे आयुक्त सुखबीर सिंह संधू हैं, जो उत्तराखंड कैडर के अधिकारी हैं।1989 बैच के आईएएस डॉ विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, जो उनके कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगा।
पीएम ऑफिस में हुई थी मीटिंग
नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन को लेकर पीएम ऑफिस में सोमवार को मीटिंग हुई थी। पीएम मोदी की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय कमेटी ने ये मीटिंग की थी और इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। कांग्रेस ने सीईसी के चयन पर सरकार को सुझाव दिया था कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक बैठक स्थगित की जाए।
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति3 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक3 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति
-
प्रादेशिक2 days ago
मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
प्रादेशिक3 days ago
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कुंभ को लेकर दिया विवादित बयान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या