Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2.70 लाख ग्रामीण डाक सेवक नाराज, अर्धनग्न प्रदर्शन

Published

on

Loading

जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट लागू करने के संबंध में एक सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर के सामने से जुलूस निकालकर मंडलायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है।

धरना प्रदर्शन के दौरान डाक सेवक काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने मांग की है कि जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू की जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भजे पत्र में लिखा गया है कि वित्त मंत्रालय से फाइल पास होने के बाद भी विगत कई माह से बताया जा रहा है कि फाइल कैबिनेट में है।

डाक सेवकों ने पत्र में याद दिलाते हुए कहा है कि ‘जिस दिन लाल किले की प्राचीर से आपने हमारे जीडीएस कैडर का नाम लेकर उसकी प्रशंसा की थी, उसी दिन से सभी जीडीएस आपके अंदर अपने अभिभावक, अपने नेता की छवि देख रहे थे, लेकिन विगत लंबे समय से इस फाइल के निस्तारण में हुए अनावश्यक विलंब के कारण जीडीएस कर्मचारियों के मन में आपके प्रति बनी आस्था पूरी तरह खतम हो गई है। इसलिए हम सभी 14 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल तब तक चलगी, जब तक आपके द्वारा इस पर उचित फैसला नहीं ले लिया जाता।’

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय अध्यक्ष नरेंद्र पल सिंह ने कहा, “हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। हमने 2014 में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की थी, लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सके। वहीं विभागीय कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग से जो मिला, वह भी छीन लिया गया। आज किसान, कर्मचारी, व्यापारी एवं 2.70 लाख ग्रामीण डाक सेवक आपसे नाराज हैं। हम कोई भीख नहीं मांग रहे, हम अपना अधिकार मांग रहे हैं। हमें जब तक हमारा हक नहीं मिलता, हड़ताल जारी रहेगी।” (आईएएनएस/आईपीएन)

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending