Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा कप 2018 जो फुटबॉल टीम जीतेगी उसे मिलेगा करीब ढाई अरब रुपए

Published

on

Loading

फीफा कप 2018 की शुरूआत 14 जून को रुस में होगा। इसके बाद पूरी दुनिया में फुटबॉल का जो खुमार चढ़ेगा वो 15 जुलाई को होने वाले फीफा कप फाइनल 2018 में जीतने वाली टीेम के साथ ही उतरेगा। आपको मालूम है कि नहीं इस बार फीफा कप 2018 जीतने वाली टीम को ईनाम में कितनी राशि मिलेगी। अगर आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे।

फीफा कप 2018 शुरू होने में एक दिन बाकी है। एक माह फुटबॉल के इस महासमर में 32 टीमें आपस में टकराएंगी। उसके बाद फाइनल में जो टीमें आपस भिड़ेंगी उसमें हराने वाली टीम को यानि उपविजेता को 2.90 करोड़ डालर मिलेगा, जिसे अगर हम रुपए में गिनें तो वह 194.4 करोड़ रुपए होगा मतलब करीब 2 अरब रुपए।

अब हम बात करते हैं तीसरे नम्बर पर आई फुटबॉल टीम की, जिसे इस टूर्नामेंट में संघर्ष कर तीसरा स्थान पाने के लिए 2.40 करोड़ डालर दिए जाएंगे। करीब 1.60 करोड़ रुपए। समझे डेढ़ अरब रुपए।

अब हम आपको बताते हैं फीफा कप 2018 की विजेता की। जो उस वक्त हरदिल अजीज टीम होगी, उसके दीवानों की लाइन लग जाएगी। इस मेहनत का जो ईनाम मेहनताना मिलेगा वह है 3.8 करोड़ डालर। जानते है कितना पैसा होता है। करीब 256 करोड़ रुपए। ढाई अरब से भी ज्यादा।

फीफा विश्व कप 2018 में इस बार कुल इनामी राशि 79.10 करोड़ डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपए से अधिक) है। ब्राजील में हुए विश्व कप 2014 से 40 प्रतिशत अधिक है।

इंतजार की घाड़ियां खत्म होने वाली है….

उत्तर प्रदेश

वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले डी गुकेश को बधाई दी। सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव! डी गुकेश ने अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन के रूप में इतिहास रच दिया है! उनका समर्पण और प्रतिभा राष्ट्र की युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी। उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं!

गौरतलब है कि गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

Continue Reading

Trending