Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा विश्व कप 2018 : रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से हराया, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के चेहरे पर आई रौनक

Published

on

Loading

रूस ने फीफा विश्व कप 2018 के पहले मैच में गुरुवार को मॉस्को में लुजिनकी स्टेडियम में सऊदी अरब को 5-0 से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। मेजबान टीम के लिए डेनिस चेरीशेव ने दो और युरी गाजिंस्की, अर्टयोम डज्युबा एवं एलेक्जेंडर गोलोविन ने एक-एक गोल किए।

टूर्नामेंट का पहला गोल दागने के लिए रूस ने केवल 12 मिनट का समय लिया। बाएं छोर पर मौजूद मिडफील्डर एलेक्जेंडर गोलोविन ने बॉक्स के बाहर से क्रॉस दिया जिस पर शानदार हेडर लगाकर युरी गाजिंस्की ने अपने देश को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी।

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद रूस के खेल में अधिक आक्रामकता देखने को मिली और सऊदी अरब के खिलाड़ी मेजबान टीम की तेजी एवं शारीरिक शक्ति के कारण मुश्किल में नजर आए। पहला गोल दागने के तीन मिनट बाद रूस ने अपनी बढ़त को बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन मेहमान टीम के गोलकीपर ने अब्दुल्ला अल-मयूफ ने बेहतरीन बचाव किया।

सऊदी अरब ने गेंद पर अधिक समय कब्जा बनाए रखा लेकिन रूस के खिलाड़ी कई मौकों पर विपक्षी टीम की डिफेंस को भेदने में कामयाब रहे। हालांकि, 22वें मिनट में मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा और एलन ड्झागोव के मांसपेशियों में खिंचाव आया जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ड्झागोव की जगह मिडफील्डर डेनिस चेरीशेव मैदान में आए और पहला हाफ समाप्त होने से दो मिनट पहले (43वें मिनट) बॉक्स के अंदर सऊदी अरब के तीन डिफेंडर को छकाते हुए रूस के लिए मैच का दूसरा गोल किया।

दूसरे हाफ में भी सऊदी अरब ने अधिक समय तक गेंद अपने पास रखा लेकिन वह मैच पर नियंत्रण रखने में कामयाब नहीं हो पाए। मेजबान टीम की डिफेंस एवं गोलकीपर इगोर एकिन्फीव को पूरे मैच में कोई खास पेरशानी नहीं हुई।

रूस ने मिडफील्ड में भी सऊदी अरब पर दबाव बनाया रखा और मैच के 71वें मिनट में लंबे कद के स्ट्राइकर अर्टयोम डज्युबा ने हेडर से गोल करते हुए मेजबान टीम को 3-0 से आगे कर दिया।

मैदान में बैठे मेजबान टीम के प्रशंसक 3-0 से मिलने वाले जीत का जश्न बना रहे थे, लेकिन इंजुरी टाइम में चेरीशेव (91वें मिनट) एवं गोलोविन (94वें) ने गोल कर रूस की 5-0 से सुनिश्चित कर अपने प्रशंसकों की खुशी को दोगुना कर दिया।

इस जीत से स्टेडियम में बैठे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के चहरे पर भी रौनक आ गई। (इनपुट आईएएनएस)

खेल-कूद

पाकिस्तान को घर में झेलनी पड़ी एक और शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से हराया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में ये पहली बार है जब कोई टीम पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद पारी से हार गई हो। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भी दमदार बल्लेबाजी की थी और सात विकेट खोकर 823 रन बना पारी घोषित कर दी थी और मेजबान टीम पर 267 रनों की बढ़त ले ली थी। इस स्कोर के सामने पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 220 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। पिछले 9 टेस्ट मैच में पाकिस्तान की यह 7वीं हार है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होन के समय तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाये थे। उसे पारी की हार से बचने के लिए 115 रन की और जरूरत थी, लेकिन आखिरी दिन वह 17.5 ओवर में 68 रन ही बना पाई और शेष चारों विकेट गंवा दिये।

इंग्लैंड ने एक ऐसी पिच पर नतीजा हासिल किया, जो गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मददगार नहीं थी। मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 ओवर में 556 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। पाकिस्तान की दूसरी पारी 54.5 ओवर में 220 रन पर ऑलआउट हुई।

टॉस हारने और डेढ़ दिन से अधिक समय तक फील्डिंग करने के बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के करियर के सर्वोच्च स्कोर (262 रन) की बदौलत 823 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। हैरी ब्रूक और जो रूट समेत इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने जिस गति से रन बनाए, उससे परिणाम की संभावना खुल गई। हालांकि, मैच को नतीजे तक पहुंचाने का पूरा श्रेय इंग्लैंड के गेंदबाजों को जाता है।

Continue Reading

Trending