मनोरंजन
कंगना के ‘लॉकअप’ के अगले कैदी होंगे मुन्नवर फारुकी, असल जेल में भी काट चुके हैं सजा
कंगना रनौत का अपकमिंग रियलिटी शो ‘लॉकअप’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो का फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लोगों की निगाहें इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर टिकी हुई हैं। हर कोई इस बात को लेकर क्यूरियस है कि शो में किन-किन सेलेब्रिटीज़ का चेहरा देखने को मिलने वाला है।
हाल ही में ‘लॉकअप’ के पहले कंटेस्टेंट का एलान हुआ। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम निशा रावल कंगना के इस शो की पहली प्रतियोगी हैं। बता दें कि अब दुसरे कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठ गया है। जी हां, शो में कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी भी शुमार होंगे। उनका वीडियो भी सामने आया है जिसने दर्शकों के बीच बज्ज क्रिएट कर दिया है। बताते चलें कि मुन्नवर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वो असल जेल में भी सजा काट चुके हैं।
एक वीडियो को साझा करते हुए मुन्नवर ने शो का हिस्सा होने का एलान किया। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए कॉमेडियन ने लिखा, ‘शोज हुए हैं कैनसल, क्या लॉकअप में चलेंगे मेरे प्लैन्स? #lockup शुरू हो रहा है 27 फरवरी को ALT बालाजी पे।’
कुछ समय पहले ही, फारूकी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं और गोधरा ट्रेन कांड में जलकर मरने वाले हिंदूओं का मजाक उड़ाया गया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज है। इसके साथ ही वो 2002 के दंगे, बर्निंग ट्रेन, भगवान राम, सीता मां, हिन्दुओं के मंदिर, गुजरात में दंगे जैसे कई विषयों पर व्यंग कर विवादों में रह चुके हैं।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म20 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद22 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक